रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। मुख्यमंत्री के जनता दर्शन में दिए गए प्रार्थना पत्र और मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी के निर्देश के बावजूद एक माह बाद पीड़ित से कोई हाल जाने नहीं पहुंचा। पीड़ित व्यक्ति लगातार अधिकारियों का चक्कर काट रहा है। कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम अल्लीपुर गोकुला निवासी मंगल प्रसाद प्रजापति ने 16 फरवरी को मुख्यमंत्री के जनता दर्शन में उपस्थित होकर एक प्रार्थना पत्र मुख्यमंत्री को दिया था। जिस पर मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी एनकेएस चौहान ने जिलाधिकारी गोंडा को मामले में कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र अग्रसारित किया। मगर एक माह बीत जाने के बावजूद राजस्व विभाग य पुलिस विभाग का कोई अधिकारी उसके दरवाजे पर नहीं पहुंचा। उसका आरोप है कि उसके पैतृक भूमि पर गांव के एक ही परिवार के करीब आधा दर्जन दबंग लोग जबरिया तरीके से कब्जा कर रहे हैं और वह जब मजदूरी करने के लिए बाहर जाता है तो उसके घर की महिलाओं के साथ अश्लील हरकत करते हुए छेड़खानी करते हैं। इस पर कार्रवाई न होने से वह लगातार अधिकारियों का चक्कर काट रहा है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी हीरालाल का कहना है कि ऐसा कोई प्रार्थनापत्र जानकारी में नहीं है। उधर प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह कहते हैं कि इस तरह का कोई भी प्रार्थना पत्र उनके संज्ञान में नहीं आया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ