रजनीश/ ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। जन्म से कटे होंठ व कटे तालू के मरीजों के चेहरे पर मुस्कान लाने की कवायद शुरू की गई है। शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज में अधीक्षक डा.मोहम्मद मुदस्सिर की अध्यक्षता में निःशुल्क पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। अधीक्षक ने बताया कि 11 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया है। उन्होंने बताया कि ऐसे बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए अमेरिका की स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट के निदेशक डॉ. वैभव खन्ना, हेल्थ सिटी ट्रामा सेंटर सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉ आदर्श कुमार इस कार्य में सार्थक भूमिका निभा रहें है। सभी पंजीकृत मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन व इलाज लखनऊ के हेल्थ सिटी अस्पताल में किया जायेगा। उन्होंने अपने आस पास कटे होंठ व कटे तालू के बच्चों को शिविर में पंजीकरण कराने के लिए प्रोत्साहित करने की अपील की। डीईआईसी प्रबंधक उमाशंकर वर्मा, बीपीएम संजय यादव, बीसीपीएम सुरेंद्र यादव, डॉ.चक्रधर सिंह, डॉ.आलोक सिंह, डॉ. टीएफ लारी, डॉ. अंजुला रानी, डॉ.फकरे आलम, डॉ. शबाना, डॉ. शबीना, डॉ. रविंद्र प्रताप, डॉ. दीपक फार्मेशिष्ट अशोक कुमार वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ