अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के तहसील सदर बलरामपुर अंतर्गत क्षेत्रीय सहकारी समिति चकवा बिशुनीपुर तथा श्रीनगर के अध्यक्ष पद का चुनाव रविवार को संपन्न कराया गया । क्षेत्रीय सहकारी समिति चकवा के लिए धनंजय तिवारी व क्षेत्रीय सहकारी समिति विशुनीपुर के लिए सत्यदेव तिवारी निर्विरोध निर्वाचित किए गए, जबकि क्षेत्रीय सहकारी समिति श्रीनगर में जनार्दन प्रसाद उपाध्याय मतदान के जरिए 6-3 से विजयी घोषित किए गए । क्षेत्रीय सहकारी समिति श्रीनगर के 9 संचालकों में से 6 संचालकों ने जनार्दन उपाध्याय का समर्थन किया जबकि उनके प्रतिद्वंदी फागू का केवल तीन संचालको ने समर्थन किया ।
क्षेत्रीय सहकारी समिति चकवा के चुनाव अधिकारी अश्वनी सिंह ने बताया कि 19 मार्च को अध्यक्ष के नामांकन तथा चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो गई । चकवा क्षेत्रीय सहकारी समिति के अध्यक्ष पद के लिए धनंजय तिवारी मैं अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था विरोध में कोई भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ जिसके बाद धनंजय तिवारी को अध्यक्ष पद पर निर्विरोध घोषित कर दिया गया । उन्होंने बताया कि समिति के अंतर्गत आने वाले सभी 9 वार्डो के लिए केवल एक-एक संचालक पद के लिए नामांकन किए गए थे, सभी नामांकन सही पाए गए और सभी वार्ड में निर्विरोध संचालक निर्वाचित घोषित किए गए है । उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर एक गंगापुर बाकी से रेनू पत्नी इंद्रभान शुक्ला, वार्ड 2 घूघुरपुर से इंद्रकुमारी पत्नी लक्ष्मण, वार्ड 3 चकवा से सुमन देवी पत्नी राजीव कुमार, वार्ड 4 मानकोट टेंगनहिया से मदन मोहन पुत्र जगदंबा प्रसाद, वार्ड 5 बरईपुर से धनंजय पुत्र उमानाथ, वार्ड 6 भीखपुर से आलोक कुमार पुत्र गिरधारी लाल, वार्ड 7 रघुवर पुर से समय प्रसाद पुत्र राम धीरज, वार्ड 8 रक्षौढ़ा से त्रिवेनी पुत्र नारायन तथा वार्ड नंबर 9 शेरूपुर से विनय कुमार यादव पुत्र राम लौटन को संचालक निर्वाचित किया गया है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ