सलमान असलम
उत्तर प्रदेश के बहराइच में अपने बेटे की बीमारी ठीक करने के लिए तांत्रिक के झाँसे में आये बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई को उतरा मौत के घाट। घटना 23 मार्च की है ज़ब कक्षा चार के छात्र 10 वर्षीय विवेक वर्मा का शव गन्ने के खेत में मिला था। वहीं इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जिसमें 10 वर्षीय विवेक वर्मा का कातिल उसी का सगा भाई अनूप वर्मा ही निकला है। बहराइच पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बताया कि 23 मार्च को गन्ने के खेत में मिले मासूम के शव को कब्जे में लेने के बाद टीम गठित कर मामले की शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए गए थे। जिसके क्रम में गठित टीम ने अनूप वर्मा पुत्र रामकिशन वर्मा, चिंताराम पुत्र राममिलन वर्मा निवासी गण परसा अगय्या व जंगली पुत्र कल्लू निवासी बेचई पुरवा को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक अनूप वर्मा ने अपना जुर्म इकबाल करते हुए बताया कि उसका दो- ढाई साल का पुत्र सत्यम अक्सर मानसिक रूप से बीमार रहता है और कभी-कभी बेहोश हो जाता है। ऐसे में उसके द्वारा काफी इलाज कराया गया फिर भी जब ठीक नहीं हुआ तो तांत्रिक जंगली के झांसे में आकर उसने अपने छोटे भाई विवेक वर्मा की चिंताराम व जंगली के साथ मिलकर नर बलि दी है। पुलिस के मुताबिक अभियुक्त की निशानदेही पर आला कत्ल फावड़ा का बेंट घटना स्थल से सटे गेहूं के खेत में व लोहे का फावड़ा घटनास्थल के पास से बरामद किया गया है। जिसके बाद सभी अभियुक्तों को न्यायालय भेज दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ