मोहम्मद सुलेमान
गोंडा ! सोमवार को शिक्षा क्षेत्र मनकापुर के प्रतिभाशाली बच्चों व शिक्षकों के भ्रमण टीम को वरिष्ठ अकेदमिक रिसोर्स पर्सन जयप्रकाश शुक्ल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।शैक्षिक भ्रमण में उच्च प्राथमिक विद्यालय दिलीप पुरवा,महेवा गोपाल, सोनबरसा,ज्ञानीपुर रामप्रसाद,पूरे हृदय, दुर्गा पुर, मनकापुर, गुनौरा,जैदव, सुमेर पुर,हरनाटायर आदि स्कूल के बादल, लक्ष्मी रमण त्रिपाठी, रोली मौर्य, अभिषेक,आंचल भारती,प्रमोद, विशाल, रामाशीष, कौशिक पाण्डेय,अमन कुमार,पलक,तारा,शिवम,कमरून निशा,काजल पासवान, मुनिया तिवारी, अंजनी, मोहम्मद कमर,दिव्या, भानुमति,तारा यादव , अंकित, अंशिका, आराधना, प्रतीक,आयुष,शिवा, ललित, श्रद्धा आदि कुल उन्सठ बच्चों ने हिस्सा लिया। बच्चों ने आंचलिक विज्ञान केन्द्र में विभिन्न प्रकार के जीव जन्तुवों के माडल, ग्लोब, विलुप्त प्राय जन्तुओं ,डबल हेलिक्स डीएनए का क्रियाशील माडल,तार रहित वाद्ययंत्र, थ्रीडी शो आदि को देखकर काफी कुछ सीखा। बच्चों को गाइड करने में एआरपी जितेन्द्र वर्मा, सूर्यभान राम, ओमप्रकाश जैसवाल, शिक्षक मनीष वर्मा,भोला प्रसाद यादव, बलजीत सिंह कनौजिया, रूपेश पाण्डेय, अरशद कासिम,रिचा मिश्रा, पूजा मिश्रा, रवीन्द्र सिंह, घनश्याम,प्रवीण कुमार आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ