अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलकेपीजी कॉलेज बलरामपुर के बी एड प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं का एक दल शैक्षिक यात्रा पर लुंबिनी तथा बुटवल (नेपाल) के लिए 21 तथा 22 मार्च 2023 को भ्रमण कल देर शाम वापस आया ।
शैक्षिक भ्रमण यात्रा प्रायोगिक कार्य ई पी सी-डी :ड्रामा, म्यूजिक एंड आर्ट इन एजुकेशन के अंतर्गत आयोजित किया गया । वहां पर छात्रों ने विभिन्न देशों सिंगापुर, बजरंग विहार ,जर्मन ,फ्रांस, नेपाल ,शांति देवी ,बुद्धा सहित कई अन्य मंदिरों के स्थापत्य कला का अध्ययन किया। भगवान बुद्ध की जन्मभूमि को देखकर छात्रों ने अतीत का पुनर्विधायन करने की कोशिश की। साथ में कुछ मंदिरों में रखी हुई मूर्तियों के संदर्भ में मूर्तिकला का अध्ययन किया । पुनः यह यात्रा भैरहवा में रात्रि विश्राम के पश्चात दूसरे दिन बुटवल में जाकर प्राकृतिक कला का आनंद लिया तथा प्रकृति को समझने और उसको अनुभूत करने का प्रयास किया। शैक्षिक यात्रा का नेतृत्व प्रोफेसर श्री प्रकाश मिश्र, डॉ राम रहीस, सीमा सिन्हा और अमित शुक्ला ने किया। इस यात्रा के क्रम में विद्यार्थियों ने आपस मे सहयोग ,समन्वय ,भाईचारा के गुणों के विकास के लिए आपस में मिलजुल कर भोजन बनाया तथा स्वयं एवं दूसरों में सामाजिक गुणों के विकास का महत्व समझा । प्राकृतिक दृश्यों के अवलोकन के द्वारा स्वयं में सौंदर्यानुभूति के गुणों को विकसित करने का प्रयास किया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ