जनक राम वर्मा
अलावल देवरिया गोंडा। जिला पंचायत सभागार में प्रभारी मंत्री अनिल राजभर की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की हुई बैठक। प्रभारी मंत्री को शिकायती पत्र देकर विभिन्न समस्याओं से कराया अवगत।
पंडरी कृपाल ब्लॉक के जिला पंचायत क्षेत्र पंडरी कृपाल प्रथम से जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्रेयस्कर देव उर्फ गौरव सिंह ने बताया कि सोमवार को जिला पंचायत सभागार गोंडा में प्रभारी मंत्री अनिल राजभर की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक हुई। उन्होंने बताया कि जिला पंचायत क्षेत्र पड़री कृपाल प्रथम क्षेत्र में कुछ ऐसे रोड हैं जो बनवाने के लिए मांग किया। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत बेलावाँ से मनवर नदी होते हुए दुर्जनपुर तक रोड बनवाने के लिए प्रभारी मंत्री से मांग किया गया है।और क्षेत्र में किसानों के सुविधा के लिए सरकार द्वारा तमाम योजनाएं चलाई जा रही है। जिसमें किसानों को खेती की सिंचाई के लिए सरकार द्वारा निशुल्क में बोरिंग दिया जा रहा है। उसमें अनिमियता हो रही है। किसानों को जो निशुल्क बोरिंग मिलना है उसमें पैसा लेकर और शासन प्रशासन द्वारा जो इंजन दिया गया है उसमे अनुदान राशि से ज्यादा पैसा जमा कराया जा रहा है। जिसके लिए प्रभारी मंत्री को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया गया है। उन्होंने बताया कि उस बैठक में आए हुए अन्य ब्लॉक से जिला पंचायत सदस्य के लिए भी मंत्री जी से अवगत कराया गया। कि जो भी विकासखंड परियोजना आती है उसमें उनकी भी भागीदारी होती है। उनका भी विकासखंड पर प्रस्ताव लिया जाए उनकी प्रस्ताव शामिल किया जाए। वहां पर बैठे हुए सभी जिला पंचायत सदस्यों से बताया गया कि अपने अधिकार को समझें। प्रभारी मंत्री से भी कहा गया कि विधायक के बाद सबसे बडा चुनाव जिला पंचायत सदस्य का होता है। जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जनता द्वारा चुना हुआ जनता का प्रतिनिधित्व है। इसलिए हर विकासखंड के जिला पंचायत सदस्यों के लिए जो भी सरकार द्वारा योजना दी जाती है उसके लिए मंत्री जी से बात कही। प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने आश्वासन दिया कि आप लोगों की मांगे पूरी की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ