वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक सम्पन्न हुई। जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा में ई-कवच पोर्टल, आर0बी0एस0के0, वीएचएनडी, आर0सी0एच0 पोर्टल, परिवार कल्याण कार्यक्रम, बच्चे के टीकाकरण आदि की प्रगति खराब पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सभी अधिकारियों को फटकार लगाते हुये स्वास्थ्य सेवायें तथा जनता से जुड़ी योजनाओं को बेहतर तरीके से संचालित करने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गोल्डेन कार्ड में प्रगति खराब पाये जाने पर प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के जिला समन्वयक डा0 सुधाकर सहित दो अन्य विवेक त्रिपाठी व अंजनी को नोटिस जारी करने का निर्देश। जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा में डीपीएम द्वारा स्वास्थ्य विभाग से सम्बन्धित दिये गये आकड़ों एवं कार्यो की प्रगति ठीक न पाये जाने पर जिलाधिकारी ने काफी अप्रसन्नता व्यक्त की और स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों, प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि अधिकारीगण अपने-अपने कार्यो के प्रति सजग रहे, दी गयी जिम्मेदारियों का शत् प्रतिशत निर्वहन करें, स्वास्थ्य कार्यो के आंकड़ो को पोर्टल पर समय से अंकित करें, लापरवाही कदापि न बरते अन्यथा सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने जनपद के स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े अधिकारियों को सचेत करते हुये कहा कि शासन की मंशा की विपरीत कार्य करने वाले कर्मचारियों को कदापि बख्शा नही जायेगा। पीएचसी एवं सीएचसी में संस्थागत प्रसव की प्रगति खराब प्रगति पायी गयी है। प्रभारी चिकित्साधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को गोल्डेन कार्ड बनाये जाने की प्रगति ठीक नही पायी गयी जिस पर जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारियों को भी कड़ी फटकार लगायी। उन्होने निर्देशित किया कि जनसामान्य को उपलब्ध कराये जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बनाये रखे, समय पर अस्पतालों में डाक्टरों एवं पैरामेडिकल की उपस्थिति अनिवार्य रूप से हो। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य सेवाओं की मानीटरिंग ठीक ढंग से करें, लापरवाही बरतने वाले डाक्टरों व अन्य सम्बन्धित कर्मचारियों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 जीएम शुक्ला सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं स्वास्थ्य समिति के नामित सदस्य उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ