कमलेश
खमरिया खीरी:ईसानगर थानाध्यक्ष के द्वारा अपराधियों के खिलाफ़ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रविवार को जिला बदर अपराधी को पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल हुई,पुलिस ने पकड़े गए अपराधी पर विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया।
रविवार को थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी की अगुवाई में पुलिस टीम ने ईसानगर क्षेत्र के सेमरिया गांव से जिला बदर अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जिस पर ईसानगर थाने में कई मुकदमें संगीन धाराओं मे पंजीकृत है। इस बाबत थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि रविवार को जिला बदर अपराधी के घर मे होने की सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक सुशील कुमार,जितेंद्र कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस के जवानों को भेजकर न्यायालय के आदेशों की अवहेलना कर रहे जिला बदर अपराधी रामू (35)पुत्र लेंगड निवासी ग्राम सेमरिया थाना ईसानगर को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। इस पर ईसानगर थाने में कई मुकदमें दर्ज है, जिसको अपर जिला मजिस्ट्रेट न्यायिक खीरी महोदय के द्वारा 6 माह के लिए जनपद खीरी की सीमा से निष्कासित किया गया था,निष्कासन की तिथि से पहले ही वह अपने घर आ गया जिसकी सूचना मिलते ही उसे पकड़कर विधिक कार्रवाई करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ