अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलकेपीजी कॉलेज में 21 मार्च को महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के सभागार मे विभागाध्यक्ष डॉ आर के शुक्ल की अध्यक्षता मे एक विभागीय बैठक का आयोजन किया गया । इसमे स्नातक के सेमेस्टर 2 एवम 4 तथा स्नातकोत्तर के सेमेस्टर 2 के पाठ्यक्रम को निर्धारित समयावधि मे पूरा किए जाने पर विचार विमर्श किया गया । विभागाध्यक्ष डॉ शुक्ल ने कहा कि कि विभाग के पास एक समृद्ध पुस्तकालय है जो छात्र छात्राओ तथा शिक्षकों के लिए निरन्तर उपलब्ध है । विभागाध्यक्ष ने कहा कि पुस्तकों के निरन्तर अध्ययन से ही एक शिक्षक विश्व के महानतम विचारों को छात्र छात्राओ को समक्ष रखने मे सफल होता है । विभागाध्यक्ष ने शिक्षको से कहा कि वे छात्र छात्राओ को अनुशासन के महत्व की जानकारी दे तथा स्वयं भी अनुशासन का पालन करे । डाॅ शुक्ल ने कहा कि अनुशासन के बिना किसी भी समाज का विकास सम्भव नहीं। साथ ही विभागाध्यक्ष ने कहा कि शीघ्र ही एक प्रामाणिक जर्नल को विभाग द्वारा सब्सक्रिप्शन लिया जाएगा । बैठक मे डा0 बी एल गुप्ता, अभय नाथ ठाकुर, डाॅ श्रद्धा सिंह व शिवम सिंह सहित कई अन्य शिक्षक मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ