Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बलरामपुर:सर्वदलीय बैठक मे यूनिवर्सिटी की बलरामपुर में स्थापना पर चर्चा



अखिलेश्वर तिवारी 

 जनपद बलरामपुर में मां पाटेश्वरी राजकीय विश्वविद्यालय की स्थापना कराए जाने की मांग लगातार जोर पकड़ती जा रही है । गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र से विधायक पूर्व मंत्री डॉक्टर एसपी यादव की अगुवाई में एक सर्वदलीय बैठक पूर्व नगरपालिका चेयरमैन मोहम्मद जावेद हसन के आवास पर गुरुवार को आयोजित की गई । बैठक मे विभिन्न संस्थाओं, राजनीतिक दलों व अधिवक्ताओं ने हिस्सा लिया। बैठक की अध्यक्षता पूर्व नगर पालिका परिषद की चेयरमैन इशरत जमाल तथा संचालन गयास अहमद एडवोकेट ने किया ।

              23 मार्च को आयोजित सर्वदलीय बैठक में इस बात को लेकर विभिन्न वक्ताओं ने गहरी नाराजगी जताई की मां पाटेश्वरी के नाम से स्थापित होने वाला राजकीय विश्वविद्यालय बलरामपुर में स्थापित ना होकर गोंडा के परसपुर में स्थापित किया जा रहा है जो बलरामपुर जिले की जनता के साथ धोखा है । वक्ताओं ने  कहा कि इससे पहले भी देवीपाटन मंडल की स्थापना बलरामपुर होनी थी, लेकिन उसका मुख्यालय गोडा बना दिया गया। पूर्व मंत्री एसपी यादव ने कहा कि बलरामपुर या तुलसीपुर में पाटेश्वरी मां पाटेश्वरी राजकीय विश्वविद्यालय की स्थापना किया जाना चाहिए क्योंकि यह क्षेत्र देश के पिछड़े जिलों में आता है नीति आयोग इसके विकास के लिए लगातार कोशिश भी कर रहा है । बलरामपुर में राजकीय विश्वविद्यालय बन जाने से शिक्षा की दृष्टि से  पिछड़े बलरामपुर व श्रावस्ती जिले के लोगों को लाभ मिलेगा तथा साक्षरता की दृष्टि से आगे बढ़ेगा । उन्होंने कहा कि राजनीतिक भावनाओं से ऊपर उठकर सभी लोगों  को इस मसले पर एक साथ आकर लड़ाई लड़ने पड़ेगी उन्होंने कहा कि इसके लिए हर कुर्बानी देने को तैयार हैं । सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस पार्टी के नेता जितेन प्रताप सिंह, पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हसीन खान, अरुण कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट, चक्रपाणि पांडे एडवोकेट, मनीष सोनकर एडवोकेट,  पूर्व सभासद मोहम्मद सिद्दीक, अब्दुल मजीद खान एडवोकेट, लाखन सिंह, बॉबी मलिक, अखलाक अहमद,  स्कूल के प्रबंधक चरणजीत सिंह, सपा के पूर्व महासचिव इकबाल जावेद, पूर्व सभासद फतेह मोहम्मद, व्यापार मंडल के नेता प्रसाद जयसवाल व सैयद इंजीनियर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे