बीपी त्रिपाठी
गोण्डा। जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत तारी परिसोहियां में रास्ते के विवाद को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए रास्ता खुलवाने की मांग की है।
मामला इटियाथोक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत तारी परिसोहियां से जुड़ा है। यहां के वीरपुर सूबेदार में रास्ते के विवाद को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और मांग की शीघ्र ही रास्ता खुलवाया जाया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों में से मोहम्मद नईम ने बताया कि विपक्षीगणों वारिस अली,शाहिद, वाजिद, मुस्लिम आदि ने रास्ते को अवरुद्ध कर दिया है, जिससे आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी शिकायत स्थानीय थाने पर व समाधान दिवस में भी की गई लेकिन लेखपाल की हीला हवाली से अब तक इस मसले का हल निकाला नहीं जा सका है। जिससे ग्रामीणों में राजस्व लेखपाल दिनेश सरोज के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है। प्रदर्शन में मोहम्मद मुकीम, मोहम्मद हकीम ,बरकत अली,समीउल्लाह, मोहम्मद आजाद सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ