उमेश तिवारी
महराजगंज जिले के निचलौल थाने में एक युवक के साथ थाने के एक उप निरीक्षक द्वारा किसी बात को लेकर थप्पड़ मारकर लात से मारते हुए लाकब की तरफ भेजा जा रहा था। जिसका सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हुआ। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, और जैसे ही वायरल वीडियो महाराजगंज जिले के पुलिस अधीक्षक डा० कौस्तुभ को दिखा उन्होंने तत्काल प्रभाव से उपनिरीक्षक को लाइन हाजिर करते हुए विभागीय जांच भी बैठा दिए जाने की खबर है।
बता दें कि निचलौल थाना क्षेत्र के एक युवक को पुलिस थाने में बुलाई और बातचीत के दौरान उसे पहले थप्पड़ जड़ दिया और लात से मारते हुए लाकप की तरफ भेज दिया।
पुलिस उपनिरीक्षक के इस एक्शन का किसी ने थाना परिसर में वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया के वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
सोशल मीडिया पर हुए वायरल वीडियो पर पुलिस अधीक्षक द्वारा लिए गए एक्शन की पुलिस महकमा ही नहीं आमजन में भी चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस अधीक्षक के इस त्वरित कार्रवाई की पूरे जिले में प्रशंसा हो रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ