कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। चैत्र नवरात्र के पहले दिन देवी मंदिरों मे आराधना के स्वर सुबह से देर शाम तक गुंजायमान दिखे। वही घरो मे भी श्रद्धालुओं ने मां देवी की आराधना के लिए शुभ मुहूर्त मे कलश स्थापना की। घरो तथा मंदिरो मे दुर्गा सप्तसती पाठ का भी आयोजन हुआ दिखा। नगर के हरिहरमंदिरम में श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा व मां पीताम्बरा तथा मां विश्वमोहिनी के दर्शन पूजन किये। सिद्धपीठ इनहन भवानी धाम मे भी नवरात्र पर मेले के पहले दिन श्रद्धालुओ का संगम दिखा। बाबा घुइसरनाथ धाम मे आदिशक्ति का भव्य श्रृंगार श्रद्धालुओं मे उल्लास लिए हुए देखा गया। अगई स्थित दुर्गन देवी धाम, गुम्मौर देवी वन, सांगीपुर वार्ड की चौहर्जन देवी धाम, ढ़िगवस कल्यानपुर में मां काली मंदिर, उमापुर वार्ड में देवी मंदिरों, राहाटीकर में मां दुर्गा मंदिर आदि धार्मिक स्थानों पर श्रद्धालुओं को नारियल व फूल एवं रोली चंदन के साथ मां की आराधना मे मगन देखा गया। एहतियातन पुलिस भी धार्मिक स्थलो पर शांति व्यवस्थाओं को लेकर भ्रमणशील दिखी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ