Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बलरामपुर:सेंट जेवियर्स स्कूल में आयोजित दीक्षांत समारोह आयोजन



अखिलेश्वर तिवारी 

जनपद बलरामपुर में 22 मार्च को जनपद के सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सत्रांत प्री नर्सरी से लेकर यू के जी तक के बच्चों का दीक्षांत समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में मंच संचालन की भूमिका विद्यालय अध्यापक भावना तिवारी ,आकांक्षा याग्निक, सीमा बौद्ध, परितोष, आबिर बासू व अमन जयसवाल द्वारा बखूबी निभाई गई। दीक्षांत समारोह की शुरुआत विद्यालय प्रबंध समिति के निदेशक सुयश कुमार, प्राचार्य आसिम रूमी, वरिष्ठ समन्वयक राजेश जयसवाल एवं आफाक हुसैन द्वारा ज्ञानदायनी मां सरस्वती एवं विद्यालय के प्रेरणापुंज व शिल्पी एस.पी. आनंद के स्टेचू पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। दीक्षांत समारोह पर अपना परीक्षाफल पा कर बच्चे अच्छे खासे उत्साहित दिख रहें थे।


दीक्षांत समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन


विद्यालय की छात्रा ध्रुविका, देवांशी,आन्या मिश्रा ,आदित्य सिंहा, समृद्धि तिवारी ,यशी वर्मा ,सिदिरा, अरिका ऋषा, रितान्या, लहर, संस्कृति एवं रिद्धिमा शुक्ला द्वारा अतिथियों के स्वागत में रंगारंग स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। यूकेजी की अरीना अंसारी, अमोलिकासिंह , वैदेही मौर्या,वामीका सिंह,अदित्री सिंह, अनाभया खान, समृद्धि, श्रेया पटेल, ज़ाहिरा अंसारी के द्वारा जुंबा डांस की ऊर्जावान व मनोहारी प्रस्तुत की गई। बच्चों द्वारा "पेड़ बचाओ" शीर्षक के ऊपर एक लघु नाटक का मंचन भी किया गया। एल के जी के सवि गुप्ता, अरशद अली, प्राची, अक्षत, अहमद, आतिफ, हिज़रा, आरव, अद्विता, शिवांश, अखिल, सांझ ने फैंसी ड्रेस के माध्यम से विभिन्न प्रतिरूप रच कर सभी का मन मोह लिया। यू के जी के अश्मित यादव, मुकेश यादव, अथर्व कुमार, शिव्या, इशू चौहान, गुलाम हुसैन, मानस साह, पार्थ, अचीन सिंह व ऋषभ द्वारा हिंदी एवं इंग्लिश कविताओं की ससुर प्रस्तुति की गई। दीक्षांत समारोह के कार्यक्रम में कक्षानुसार प्री नर्सरी, नर्सरी एल के जी, यू के जी के प्रथम, द्वितीय व तृतीयस्थान प्राप्त करने वाले मेधावी बच्चों को विद्यालय के प्राचार्य आसिम रोमी एवं समन्वयक राजेश जायसवाल एवं आफाक हुसैन द्वारा पुरस्कार एवं परीक्षाफल प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। यूकेजी के बच्चों द्वारा गाउन डांस की भी आकर्षक प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम के मध्य में मंच संचालको द्वारा आए हुए अभिभावकों से संवाद भी किया गया। समारोह प्रमुख रेखा ठाकुर, दरक्षा खान एवं व्यवस्थापक रुचि सिंह व लाइक अंसारी ने सफल आयोजन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में विद्यालय समन्वयक राजेश जायसवाल एवं आफाक हुसैन द्वारा अपने अपने संबोधन में बच्चों के स्वर्णिम भविष्य की कामना की गई। प्रधानाचार्य आसिम रूमी ने अपने संबोधन में बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि विद्यालय नई शिक्षा नीति के अंतर्गत नए शिक्षण सत्र में पाठ्यक्रम के साथ-साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिकस, कोडिंग क्लासेस, साइंस क्लब जैसी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चों के विकास में प्रथम प्राथमिकता देगा। छात्रों के व्यक्तित्व के संपूर्ण विकास हेतु पाठ्यक्रम के साथ-साथ  सांस्कृतिक, खेल, कला कौशल गतिविधियों का विद्यालय समन्वय करेगा। इसके अंतर्गत फ्री इवनिंग स्पोर्ट्स क्लब, रोलर स्केटिंग रिंग, लान टेनिस जैसी गतिविधियों का इस वर्ष विद्यालय प्रावधान कर रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि वह अभिभावकों हेतु "वन प्लेटफार्म - ऑल सॉल्यूशन टीचमिंट" योजना का भी क्रियान्वयन इस वर्ष कर रहे हैं। साथ ही साथ उन्होंने अभिभावकों से इसी प्रकार के सहयोग एवं प्यार को ऐसे ही बनाए रखने की अपील भी की। इसी क्रम में उन्होंने अंत में आए हुए आगंतुक अभिभावकों का आभार भी प्रकट किया। कार्यक्रम के अंत में सामूहिक फोटोग्राफी भी की गई। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय के समस्त अध्यापक अध्यापिका ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे