पंश्याम त्रिपाठी / बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोण्डा) नवाबगंज पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर मित्र पुलिस की भूमिका निभाते हुए पीड़ित महिला का लाखों रूपये की कीमत का सामान मात्र 02 घंटे के भीतर ही महिला के सुपुर्द कर दिया। पुलिस के इस मानवीय और मित्र व्यवहार की चारो तरफ प्रशंसा हो रही है। कस्बे के कहरान मोहल्ले के निवासी घनश्याम पटवा की बेटी कोमल का विवाह गोंडा में हुआ है। कोमल अपने मायके आई थी और बुधवार को ससुराल जाने के लिए उसने कहरान मोहल्ले स्थित घर से बैटरी रिक्शा पर बैठ कर कटी तिराहे पर गोंडा के लिए सवारी पकडने के लिए गई थी। जब वह कटी पर उतरी तो उसका बैग जिसमें 03 सोने की अंगूठी, 01 मंगलसूत्र और मोबाइल फोन था वह बैटरी रिक्शा पर ही छूट गया। वहीं बैटरी रिक्शा चालक स्वार्थवश कोमल को उतारने के बाद मौके से फरार हो गया। जब घटना की जानकारी लडकी के पिता को लगी तो उन्होंने घटना की सूचना निवर्तमान पालिका अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह को दी। पालिका अध्यक्ष द्वारा तुरंत घटना की जानकारी कस्बा चौकी प्रभारी योगेश प्रताप सिंह को दी गई। घटना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कोमल के मोबाइल फोन को सर्विलांस पर लगवाया जिसके बाद बैटरी रिक्शा की लोकेशन थाना क्षेत्र के ही भोपतपुर गाँव के पास मिली। कस्बा चौकी प्रभारी, मुख्य आरक्षी अखिलेश सिंह, उत्कर्ष और अरविन्द यादव ने तुरंत मौके पर पंहुच कर मात्र दो घंटे के भीतर ही बैग सहित सारा सामान बरामद कर कोमल के पिता के सुपुर्द कर दिया। पुलिस द्वारा की गई इस त्वरित कार्रवाई के लिए कस्बे और क्षेत्र के लोग पुलिस की सराहना कर रहे हैं।मौके पर पालिकाध्यक्ष डा सत्येन्द्र सिंह सोनू गुप्ता चौकी इंचार्ज योगेश प्रताप सिंह दीवान अखिलेश सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ