Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सड़क मार्ग से सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे देवीपाटन


                           संबंधित वीडियो


अखिलेश्वर तिवारी 

जनपद बलरामपुर के दो दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार 21 मार्च को देवीपाटन मंदिर पहुंचे । सीएम योगी आदित्यनाथ का गोंडा बलरामपुर दौरा पहले से निश्चित था । सीएम योगी गोंडा के मंडलीय समीक्षा बैठक में मौजूद थे । इसी दौरान तेज आंधी और बरसात शुरु हुई, जिसके कारण उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका और उन्हें सड़क मार्ग से गोंडा से बलरामपुर होते हुए देवीपाटन पहुंचना पड़ा । मुख्यमंत्री देवीपाटन मंदिर पहुंचकर सीधे अपने विश्राम गृह में गए जहां पर कुछ देर रुकने के बाद उन्होंने चैत्र नवरात्र मेला की जनपद स्तरीय अधिकारियों भाजपा नेताओं तथा विधायकों के साथ तैयारी बैठक की समीक्षा की । बताया जा रहा है कि बैठक काफी देर तक चलेगी, उसके बाद जनपद की विभिन्न योजनाओं पर भी अधिकारियों भाजपा नेताओं तथा विधायकों के साथ बैठक किए जाने की संभावना है । सीएम योगी आदित्यनाथ 22 मार्च की सुबह चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन मां पाटेश्वरी के पूजन अर्चन उपरांत गौशाला में जाकर गौ माता की पूजा करेंगे और 9:00 बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगे । सड़क मार्ग पर आते समय गोंडा से बलरामपुर के बीच पड़ने वाले सभी थानों की पुलिस ने पूरी तरह से सतर्कता बरती और सड़कों पर निगरानी बढ़ाई गई । मुख्यमंत्री के काफिला गुजरने से पूर्वी आने जाने वालों को दूसरे मार्गों से डायवर्ट किया गया । इस दौरान सीएम के साथ देवीपाटन मंदिर के महंत मिथिलेश नाथ योगी, जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, सदर विधायक पलटू राम व  उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा सहित तमाम भाजपा नेता जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे