अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 6 मार्च को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, बलरामपुर में ‘‘रंगो का त्योहार होली‘‘ मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने माँ सरस्वती की चित्र पर माल्यापर्ण करके द्धीप प्रज्जवलित किया । प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने अध्यापक व अध्यापिकाओं तथा छात्र-छात्राओं को निर्देश दिया कि हमें इस वर्ष कैमिकल से भरे रंगों से दूर रहकर फूलों की होली खेलनी होगी। तत्पश्चात् विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 तिवारी ने बताया कि होली के त्योहार से पूर्व होलिका दहन होता है। उन्होंने कहा कि होलिका दहन हिन्दुओं का एक महत्वपूर्ण पर्व है, जिसमें होली के एक दिन पहले यानी पूर्व संन्ध्या को हिरण्याकश्यप की बहन होलिका जो भक्त प्रहलाद को लेकर अग्नि में प्रवेश करती है, परन्तु केवल होलिका जलती है, लेकिन भक्त प्रहलाद नही। इसका मुख्य आर्दश यह है कि बुराई अच्छाई को कभी समाप्त नही कर सकती। इसी कारण होलिका का सांकेतिक रूप से दहन किया जाता है। होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत के पर्व के रूप में मनाया जाता है। साथ ही यह भी बताया कि होलिका दहन के दूसरे दिन रंगो का त्योहार होली बड़े ही हर्षोल्लास तथा हँसी-खुशी से मनाया जाता है। जिसे प्रमुखता धुलेंड़ी व धुरड़ी, धुरखेल या धुलिवंदन इसके अन्य नाम है। इस दिन लोग एक दूसरे पर रंग, अबीर-गुलाल इत्यादि फेंकते है एवं ढोल बजाकर होली के गीत गाये जाते है और घर-घर जाकर लोगों को रंग लगाया जाता है कि होली के दिन लोग पुरानी कटुता को भूल कर गले मिलते है और फिर से दोस्त बन जाते है। इसके बाद स्नान व विश्राम करने के बाद नए कपड़े पहन कर शाम को लोग एक दूसरे के घर मिलने जाते है। यह भारत का एक प्रमुख और प्रसिद्ध त्योहार है। जो आज विश्वभर में मनाया जाता है। ‘‘रंगो का त्योहार होली‘‘ के अवसर पर विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये । कार्यक्रमों की श्रृंखला में भाषण, तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भाषण के अन्तर्गत होली के ऊपर बच्चों नें अपना-अपना विचार प्रस्तुत किया। इसी क्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत गीत-होली आई-होली आई, जा रे हट नटखट एवं रंग बरसे भीगे चुनर वाली नामक गीत पर श्रेया श्रीवास्तव, काव्या पाण्डेय, आराध्या यादव, आशी यादव, देवांसी त्रिपाठी, तनमय श्रीवास्तव, अक्षत श्रीवास्तव, वरूण श्रीवास्तव, श्रेयांस सिंह, अभिषेक गुप्ता, तनय श्रीवास्तव, अनय सिंह, सुद्धांशु कसौंधन, आराध्या पाण्डेय आदि छात्र-छात्राओं ने बहुत ही सुन्दर नृत्य प्रस्तुत करके दर्शकों का मन मोह लिया। विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं ने पुष्पों की वर्षा एक दूसरे पर करते हुए रंगो का त्योहार होली को मनाया तथा एक दूसरे ने सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी और यह दृढ़ संकल्प लिया कि प्रतिवर्ष हम सभी कैमिकल तथा रंगों से दूर रहेंगे तथा जल प्रदूषण को रोकेगें । अंत में प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी व कोषाध्यक्षा श्रीमती मीता तिवारी नें विद्यालय प्रांगण में होली के गीतों पर समस्त छात्र छात्राओं, समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं एवं समस्त कर्मचारियों को पुष्पों की वर्षा करते हुए अबीर कुमकुम का टीका लगाकर तथा मिष्ठान खिलाकर होली का आनन्द उठाया। साथ ही इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, आशुतोष मिश्रा, संन्तोष श्रीवास्तव एक्टीविटी इंचार्ज राघवेन्द्र त्रिपाठी सहित समस्त शिक्षकध् शिक्षिकओं आदि नें रंगों का त्योहार होली के पर्व उत्साह पूर्वक मनाया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ