रजनीश/ ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोण्डा)। होली के त्यौहार के लिए हो रही छुट्टी से पहले उड़ान फाउंडेशन के बच्चों ने जमकर होली खेली और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर रंगों से सराबोर कर होली की शुभकामनायें दी। होली से पहले नन्हे-मुन्ने बच्चों में होली की खुमारी चढ़ने लगी है। रविवार को नगर के गाड़ी बाजार स्थित उड़ान फाउंडेशन के कार्यालय पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने जमकर होली खेली। एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर रंगों से सराबोर कर दिया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने रंग खेल कर खूब धमाल मचाया तथा होली के गीत पर थिरकते हुये जमकर मस्ती की। फाउंडेशन की ओर से बच्चों को पिचकारी, रंग,अबीर गुलाल होली के तोहफ़े भेट करते हुये मिष्ठान खिलाकर भी मुंह मीठा कराया। उड़ान फाउंडेशन की प्रबंधक सीमा यास्मीन ने बच्चों को संदेश देते हुये कहा की होली का पर्व आपसी भाईचारे और सौहार्द का पर्व है। होली हमें मिल जुल कर रहना सिखाता है। इस मौके पर जावेद अहमद चीनी, जगजीत कौर, सबीहा यास्मीन, नाजिया यास्मीन, गगनदीप सिंह, रश्मी सिंघानिया, बलविंदर कौर, सुरैया तफसीर खान, सादिया, पुनीत सिंह आदि की सहभागिता रही।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ