मोहम्मद सुलेमान
गोंडा ! सरकार की मंशानुरूप राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के क्रम में आज 28 फरवरी 2023 राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर शिक्षा क्षेत्र झंझरी के बच्चों ने खण्ड शिक्षा अधिकारी झंझरी श्री कोमल यादव के मार्गदर्शन में लखनऊ स्थित *साइंस सिटी* का शैक्षणिक भ्रमण किया।
बच्चों के दल के साथ झंझरी के ए आर पी. मो. अनीश, शिक्षक अफजाल अहमद, सौरभ गुप्ता, शिक्षिका प्रतिमा मिश्रा, कुमकुम श्रीवास्तव, अनुजा तिवारी,शिवांगी मिश्रा, ममता मिश्रा,आराधना मिश्रा रही।
बच्चों के दल में कम्पोजिट विद्यालय लक्मनपुर जाट के सत्यम चतुर्वेदी, माही मिश्रा, उच्च प्राथमिक विद्यालय बेहड़ा चौबे के बृजेश सिंह, प्रिया शुक्ला कम्पोजिट विद्यालय पिपरापदुम के शिवानी सिंह, शिवानी पांडेय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोकलपुर अमरेंद्र, अंशिका, छावनी सरकार विद्यालय के सूरज मुस्कान आदि रहे।
बच्चों ने साइंस सिटी के अंतर्गत आंचलिक विज्ञान नगरी का अवलोकन कर विज्ञान के विभिन्न पहलुओं को बारीकी से समझा।
साथ ही बच्चों ने 3D देखा और आनंद उठाया। फिर तैयार पी मोहम्मद अनीस एवं विद्यालय से अध्यापकों के आग्रह पर खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा बड़ा इमामबाड़ा, घंटाघर, जनेश्वर मिश्रा पार्क आदि में खूब मस्ती की बच्चों का यह सफर यादगार रहा।।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ