Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

यहां भय नहीं प्रेम की भाषा से शिक्षित होता है बचपन:सुष्मिता



सुनील उपाध्याय 

बस्ती । छोटे बच्चों का पालन, पोषण और उन्हें शिक्षा से जोड़ना, सही दिशा की ओर ले जाना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है। सेन्ट फ्रासिंस स्कूल शिवा कालोनी की निदेशक सुष्मिता ने बताया कि अभिभावकों का भरोसा सबसे आवश्यक है। शुरूआत में छोटे बच्चे कुछ दिन रोते हैं जो स्वाभाविक भी है किन्तु जब उन्हें खेल-खेल में शिक्षा से जोड़ा जाता है तो वे अपनेपन का अनुभव करते हैं। कहा कि अभिभावकों को धैर्य रखना चाहिये, बच्चे धीरे-धीरे सीखते हैं। यहां प्ले वे से कक्षा 5 तक के छात्र-छात्राओं के शिक्षा की व्यवस्था है।

निदेशक सुष्मिता ने बताया कि उनका प्रयास रहता है कि सभी बच्चों पर पूरी निगरानी रहे। उन्हें भोजन कराने से लेकर खेलकूद तक की जिम्मेदारी  शिक्षिक शिक्षकाओं पर है। बताया कि प्रत्येक 25 छात्रों पर दो शिक्षिकाओं का दायित्व है। प्रयास है कि स्कूल में उतने ही बच्चे लिये जांय जितने के देख भाल की बेहतर व्यवस्था हो सके। बताया कि हर बच्चा एक दूसरे से अलग है। हमारा प्रयास रहता है कि जिस भी क्षेत्र में उसकी रूचि हो उसी क्षेत्र में उसे विशेष अवसर दिया जाय। प्रकृति ने हर बच्चे को कुछ अलग बनाया है। यहां स्कूल परिवार नन्हें मुन्ने बच्चों के साथ परिवार जैसा वातावरण बनाते हैं जहां भय नहीं प्रेम की भाषा से वे सीखते हैं। स्कूल में सभी धर्मो के त्यौहार उल्लास के साथ मनाये जाते हैं। बच्चों का समग्र विकास और अभिभावकों का भरोसा जीतना हमारा लक्ष्य है। अभिभावकों के साथ प्रत्येक माह छात्र-अभिभावक सम्मेलन कर सबके बेहतर सुझावों को  आदर दिया जाता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे