अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के पूर्व विधायक कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मंगल देव सिंह तथा श्रावस्ती के पूर्व विधायक मोहम्मद रमजान ने शुक्रवार को केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी पर की जा रही कार्रवाई को पूरी तरह से असंवैधानिक तथा प्रतिशोध की भावना से ग्रसित बताया है ।
बलरामपुर के होटल में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार तथा प्रधानमंत्री पर जमकर हमला किया । प्रेस को संबोधित करते हुए श्रावस्ती के पूर्व विधायक मोहम्मद रमजान ने कहा कि राहुल गांधी ने संसद और संसद के बाहर प्रधानमंत्री से सवाल किए थे जिसके कारण उनके ऊपर दोषपूर्ण कार्रवाई कराई गई । सरकार से राहुल गांधी ने तीन सवाल किए थे जिसमें अडानी से प्रधानमंत्री के रिश्ते, 20 हजार करोड़ रक्षा में लगा रुपए का ब्योरा तथा अडानी की संपत्ति के संबंध में सवाल शामिल थे । उन्होंने कहा कि सवाल करना देश के प्रत्येक नागरिक का हक है और राहुल गांधी चुने हुए सांसद थे । संसद में सवाल करना उनका हक था, परंतु प्रधानमंत्री ने सवाल का जवाब देने के बजाय राहुल गांधी को संसद से बाहर करने का खड़यंत्र किया । उन्होंने न्यायपालिका पर भी सवाल खड़े किए और कहा कि केंद्र सरकार के दबाव में फैसला सुनाया गया है । पूर्व विधायक मंगल देव सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार सीधे तौर पर प्रतिशोध की भावना से कार्य कर रही है । उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ही एकमात्र ऐसे नेता हैं जो सीधे तौर पर प्रधानमंत्री अथवा किसी भी नेता से सवाल कर सकते हैं, इसीलिए उनके खिलाफ जानबूझकर कार्यवाही कराई गई । राहुल गांधी के तरफ से कोर्ट में मामला ना ले जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह हमारा अपना फैसला है कि हम कोर्ट से रिलीव चाहे या ना चाहे, जनता इसका जवाब केंद्र सरकार को 2024 के चुनाव में देगी । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा उनके सरकार की पोल खुल चुकी है, जिसका खामियाजा उन्हें 2024 के चुनाव में भुगतना पड़ेगा । उन्होंने कहा कि जितने भी विकास कार्य भारत में दिखाई दे रहे हैं वह सब कांग्रेस के समय में हुआ विकास है । उन्होंने आरोप लगाया आजादी की लड़ाई में कांग्रेश पार्टी के अनगिनत लोगों ने अपनी शहादत दी है अथवा उसके भागीदार रहे हैं, परंतु भाजपा का कोई भी नेता आजादी की लड़ाई में कोई इतिहास नहीं है । कांग्रेस के समय में बेरोजगारी नहीं थी, जबकि आज के समय में बेरोजगारी चरम पर है । उन्होंने मीडिया के निशाना साधते हुए कहा कि बड़े बड़े मीडिया घराने सरकार की हां में हां मिला रहे हैं । इसीलिए कांग्रेस पार्टी ने फैसला किया है कि लोकल स्तर पर स्वतंत्र मीडिया के सामने अपनी बात रखी जाए और जन जन तक सरकार की खामियों को पहुंचाया जाए । उन्होंने कहा राहुल गांधी जमानत नहीं कराएंगे, जरूरत पड़ी तो देश के लिए उनके साथ पूरी पार्टी जेल जाएगी । उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का एक ही नारा है भाजपा से देश के लिए आजादी की लड़ाई तथा भाजपा मुक्त समाज का निर्माण करना । प्रेस वार्ता के दौरान जिला अध्यक्ष अनुज सिंह, दीपक मिश्रा, आरिफा उत्साही, मोहम्मद अकरम, डॉक्टर दाऊद, पप्पू खाां, जुबेर अहमद, अब्बुुल वफा, हारिस बिन खालिद व मोहम्मद राशिद उर्फ रानू सहित तमाम कांग्रेसी नेता मौजूद थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ