रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। कब्रिस्तान व जलमग्न तालाब की भूमि पर अवैध निर्माण कर पक्का निर्माण किये जाने के मामले में राजस्व कर्मचारियों द्वारा स्थिलता बरती जा रही है। प्रकरण तहसील क्षेत्र के ग्राम उल्लहा का है जहाँ के ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी, थाना समाधान दिवस व मुख्यमंत्री पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि ग्राम सभा में गाटा संख्या 80 कब्रिस्तान व गाटा संख्या 93 जलमग्न भूमि दर्ज कागजात है। जिस पर गाँव के ही आधा दर्जन लोगों ने पक्का मकान, छप्पर तथा शौचालय आदि बना लिया है। जिससे गाँव मे किसी का भी यदि निधन होता है तो शव का अंतिम संस्कार करने के लिए समस्या बनी हुई है। साथ ही जलमग्न भूमि पर भी अवैध कब्जा होने की वजह से जानवरों को पानी पीने व जलनिकासी की समस्या हो रही है। जिसकी शिकायत ग्राम पंचायत उल्लहा में जिलाधिकारी की चौपाल में भी जल्द ही कि गयी थी। जिस पर जाँच टीम ने पैमाइश की और दस दिन में कार्रवाई की बात कही लेकिन तीन माह बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कि गयी। शिकायती पत्र पर मोहम्मद शरीफ, शब्बीर, वसीम,सद्दाम, सिराज अहमद व मोहम्मद अशफाक सहित करीब दो दर्जन लोगों के हस्ताक्षर हैं। इस संबंध में राजस्व निरीक्षक जगदम्बा पांडेय ने बताया कि लेखपाल द्वारा लापरवाही बरती जा रही है अब मैं स्वयं इस मामले को देख रहा हूँ रिपोर्ट तैयार कर बेदखली की कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम हीरालाल ने बताया कि मामले में राजस्व निरीक्षक व लेखपालों से जवाब तलब किया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ