कुलदीप तिवारी
लालगंज प्रतापगढ़। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी को राज्यसभा में विपक्ष का उपनेता बनाये जाने पर रविवार को कांग्रेसीगढ़ रामपुर खास खुशी से झूम उठा। लालगंज में रविवार को कांग्रेसियो का जश्न इस कदर रंगत मे दिखा कि लगा रामपुर खास में होली और दीवाली की खुशियां आज भी चहक उठी है। उत्साह से लवरेज कांग्रेसियो ने विधायक के कैम्प कार्यालय से जश्न मनाते हुए इंदिरा चौक पहुंचकर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। संयोगात पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों मे शामिल होने लालगंज पहुंची सांसद प्रमोद तिवारी की छोटी सुुपुत्री डा. विजयश्री सोना के कैम्प कार्यालय पर पहुंचने पर जश्न रंगत मे आ गया। वहीं क्षेत्र के सांगीपुर, दीवानगंज, रामगंज बाजार, अठेहा, रानीगंज कैथौला, धारूपुर, भटनी, बसन्तगंज मे भी प्रमोद तिवारी के पार्टी संसदीय दल के राज्यसभा मे उपनेता बनने की खुशी लोगों मे देखी गयी। कार्यकर्ताओं व समर्थको ने जगह जगह पटाखे छोडे। गाजे बाजे के साथ नाचते गाते एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर खुशी का इजहार किया।
कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के पार्टी संसदीय दल के राज्यसभा मे उपनेता बनने को लेकर क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना के कैम्प कार्यालय पर रविवार को कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे। कार्यकर्ताओं के चेहरे पर दिखी खुशी प्रमोद तिवारी की बडी सियासी ताजपोशी को उपलब्धि के तौर पर भी आंकी जाती देखी गयी। मगन कार्यकर्ताओ ने लालगंज के इन्दिरा चौक पर गाजे बाजे के साथ घंटो खुशी से झूमते दिखे। कार्यकर्ताओं ने यहां इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पार्टी की नीतियों की मजबूती का भी संकल्प जताया। कैम्प कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी की छोटी सुपुत्री डा. विजयश्री सोना का भी मुंह मीठा कराया और अपनी खुशी का जोरदार प्रदर्शन किया। विजयश्री सोना ने कार्यकर्ताओं के उत्साह व समर्थन को लेकर आभार भी जताया। चौक पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, ब्लाक प्रमुख अमित सिंह, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी व मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल व केडी मिश्र के साथ कार्यकर्ता एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर नेशनल हाइवे से गुजरने वाले लोगों को भी मिठाईयां बांटते दिखे। यहां संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल महेश, व्यापारमण्डल अध्यक्ष उदयशंकर दुबे, विकास मिश्र, आरपी वर्मा, छोटे लाल सरोज, पवन शुक्ल, पप्पू जायसवाल, रमेश कौशल, मो. मोकीम, जावेद, दयाराम वर्मा, प्रमोद सरोज, बृजेश द्विवेदी, विकास पाण्डेय, दिनेश सिंह, संजय सिंह, आईपी मिश्र, ओमप्रकाश गुप्ता, पन्नेलाल पाल, श्रीकांत मिश्र, इरसाद खॉन, शिवाकांत मिश्र, रामलखन जायसवाल, आरडी यादव, डा. वीरेन्द्र मिश्र, दयाशंकर तिवारी, करूणाशंकर द्विवेदी आदि ने प्रमोद तिवारी के उपनेता चयन को लेकर कहा कि इस उपलब्धि से रामपुर खास का मान देश भर मे बढ़ा है। सांगीपुर में ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बब्लू, सुधाकर पाण्डेय, रामबोध शुक्ल, गुडडू सिंह, डा. अमिताभ शुक्ल, त्रिभु तिवारी, अशोकधर दुबे के संयोजन मे पटाखे दागे गये। रामपुर बावली मे भुवनेश्वर शुक्ल, रवीन्द्र मिश्र, सुनील त्रिपाठी, राकेश चतुर्वेदी, महन्थ दुबे, कल्लू पाण्डेय तथा रानीगंज कैथौला मे पूर्व प्रमुख ददन सिंह, पप्पू तिवारी, कुंवर ज्ञानेन्द्र सिंह, रामचंद्र तिवारी, सचीन्द्र शुक्ल आदि के संयोजन मे कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे का मंुह मीठा कराया। वहीं धारूपुर में गौरव केसरवानी, सोनू तिवारी, आदित्य तिवारी, रघुनाथ सरोज, लालजी यादव, प्रकाश पाण्डेय, विनीत मिश्र, मुन्ना मंसूरी, नन्हें गुप्ता, मनीष मोदनवाल, हरिश्चंद्र यादव, सिद्धार्थ त्रिपाठी आदि ने गाजे बाजे के साथ एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर खुशियों का इजहार किया। अमावां चौराहे पर श्रीधर तिवारी, मुरलीधर तिवारी, सिंटू मिश्र, जितेन्द्र द्विवेदी, धीरेन्द्र पाण्डेय, शास्त्री सौरभ तथा घुइसरनाथ बाजार में व्यापारमण्डल अध्यक्ष अखिलेश मिश्र के संयोजन में कार्यकर्ताओं ने प्रमोद तिवारी के विपक्ष के उपनेता बनने पर खुशियां जतायी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ