Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मजदूर की मौत पर भटठा संचालक पिता-पुत्र पर हत्या का केस दर्ज

 

वीडियो


मृतक के शव को रखकर आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम

कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। लीलापुर थाना अन्तर्गत डांडी गांव मे एक ईट भटठे में आग लगाते समय  धुंए की चपेट मे आकर दम घुटने से मजदूर की मौत हो गयी थी। पीएम के बाद मंगलवार की देर शाम शव घर लाया गया तो गमगीन परिजनों मे घटना को लेकर आक्रोश भी बढ़ गया। अगले दिन बुधवार की सुबह परिजनों ने आरोपियो के खिलाफ मुकदमा, उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया। गुस्साए परिजनों ने ग्रामीणो के साथ शव को नौबस्ता तिराहे पर सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंचे एसडीएम व सीओ के समझाने पर लोग किसी तरह माने और जाम समाप्त किया। उधर अफसरो के निर्देश पर लीलापुर पुलिस ने भटठा संचालक पिता-पुत्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। लीलापुर थाना क्षेत्र के डांड़ी गांव निवासी अधिवक्ता संतोष पाण्डेय पुत्र बद्री पाण्डेय के ईट भटठे पर जेठवारा थाना के रेडी गांव निवासी गिरधारी लाल वर्मा 50 पुत्र कडेदीन मजदूरी करता था। बीती सोमवार की शाम करीब सात बजे भटठे मे ईट पकाने के लिए आग लगायी जा रही थी। इस दौरान गैस व धुंए की चपेट मे आने से गिरधारी लाल की मौत हो गयी थी। उधर घटना को लेकर मृतक गिरधारी लाल के भतीजे ने मंगलवार को पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि भटठा संचालक पिता पुत्र ने आग जलाने को लेकर उसके चाचा को जबरन भटठे में धकेल दिया था। जिससे दम घुटने से उनकी मौत हो गयी। घटना को लेकर बुधवार सुबह गुस्साए परिजनों ने नौबस्ता तिराहे पर शव को रखकर जाम लगा दिया। जानकारी होने पर जेठवारा थानाध्यक्ष अभिषेक सिरोही, सीओ सदर अमरनाथ गुप्ता फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। कुछ देर मे एसडीएम लालगंज उदयभान सिंह भी पहुंच गये। अफसरो के समझाने पर आधे घण्टे बाद जाम समाप्त हुआ। इसके बाद परिजन शव को लेकर अंतिम संस्कार के लिए चले गये। लीलापुर एसओ सुभाष यादव का कहना है कि पीएम रिर्पोट में मौत की वजह दम घुटना बतायी गयी है। भटठा संचालक पिता पुत्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। एसडीएम उदयभान सिंह का कहना है कि मृतक आश्रित को हर संभव मदद उपलब्ध करायी जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे