रमेश कुमार मिश्र.
तरबगंज गोण्डा।तरबगंज थानाक्षेत्र के ग्रामपंचायत धौरहराघाट मे एक महीने पहले पैतृक जमीन को लेकर मारपीट हुई थी जिसमे एसपी के आदेश पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
बताते चले की तरबगंज थानाक्षेत्र के ग्रामपंचायत धौरहराघाट के धौरहरा गाँव मे पैतृक जमीन को लेकर एक महीने पहले दो भाईयो के बीच 15/02/2023 को मारपीट हुई थी जिसमे पीड़ित रमाकांत पाण्डेय ने थाने पर तहरीर देकर कार्यवाही की माँग की थी जिस पर कोई कार्यवाही नही की गई जिससे परेशान होकर पीड़ित ने एसपी गोण्डा से न्याय की गुहार की थी जिसको संज्ञान में लेते हुए एसपी गोण्डा आकाश तोमर ने थानाध्यक्ष तरबगंज को मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही का निर्देश दिया जिस पर मुकदमा पंजीकृत हो गया है।
एसपी गोण्डा को दिए शिकायती में पीड़ित ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा की दबंगो ने पैतृक जमीन को लेकर हमे वा हमारे परिवार को मारपीट कर घायल कर दिया वा दरवाजे पर खड़े होकर जान से मारने की धमकी देने लगे इसकी शिकायत तरबगंज थाने पर की तो उल्टा हमारे ऊपर मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया और थाने के उपनिरीक्षक राजेश पाण्डेय ने फर्जी मुकदमे में फंसाकर जिन्दगी बर्बाद करने की धमकी दी है और कहा उस जमीन को भूल जावो तुमने गलत आदमी से पंगा लेलिया है।
इस प्रकरण पर थानाध्यक्ष तरबगंज मनोज पाठक ने बताया की एसपी के आदेश पर पाँच लोगो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है और जाँच करवाई जारही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ