रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। कोतवाली अंतर्गत ग्राम नारायनपुर माझा निवासी कन्हैयालाल की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध मारपीट सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें ननके, मनोज, कट्टू निवासी ग्राम नारायनपुर माझा का नाम शामिल है। आरोप है कि बीते 8 मार्च को उसका भाई देवनारायन छप्पर के नीचे सोया हुआ था। उसी बींच तीनो लोग हथियार से लैस होकर पहुंचे और देवनरायन को मारने लगे। हल्ला गुहार पर परिवार के सदस्यों सहित गांव के तमाम लोग पहुंच गए। जिस पर तीनो लोग गाली व जान से मार डालने की धमकी देते हुये चले गए। तब तक देवनरायन गंभीर रूप से घायल हो गया और बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। आनन फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ