कृष्ण मोहन
गोण्डा।डीएम के निर्देश पर सात नामजद व दो अज्ञात लोगों पर कूटरचित दस्तावेज के आधार पर फर्जी बैनामा करने व कराने वालों के खिलाफ जालसाजी सहित विभिन्न मामलों में एफ आई आर दर्ज किया गया है।
मनकापुर क्षेत्र के ग्राम समसापुर निवासी दिनेश कुमार कुमार पान्डेय ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाते हुए कहा है कि भू -माफिया सक्रिय गिरोह द्वारा कूट रचित दस्तावेज के आधार पर व सब रजिस्ट्रार व वहां के कर्मचारियों से तथ्यों को छुपाकर कर मनकापुर के उप निबंधक कार्यालय में 23 नवंबर 2022 को दो किता बैनामा फर्जी हुआ है। जिसमें सब रजिस्ट्रार व अन्य कार्यालय के कर्मियों से जालसाजो ने तथ्य को छुपा कर दो बैनामा एक ही दिन में एक कृषि व दूसरा आवासीय भूखंड का बैनामा कर दिये। जिसमें ग्राम अशरफपुर के पूरेदेवनाथ निवासी फूल चंद्र ने अपने सहयोगी अमन गिरी द्वारा कंप्यूटर पर अपने सगे भाई राजेश कुमार के आधार पर अपनी फोटो लगा कर फर्जी फोटो और आईडी बनवाकर कूटरचित दस्तावेज तैयार करके उसकी0.550 हेक्टेयर कृषि भूमि व 102.30 वर्ग मीटर आवासीय भूमि को खुद राजेश कुमार उर्फ राजेश पुत्र तहदिल निवासी पूरेदेवनाथ बनकर क्रेता शिवबालक जायसवाल पुत्र राम सुबेरे निवासी पचपुती जगतापुर मजरा बरई पुरवा के नाम बैनामा कर दिया। उक्त फर्जी बैनामा में फूलचंद के सहयोगी अमन गिरि, जय प्रकाश शर्मा, ओम प्रकाश जायसवाल, बल्ली, शिव बालक जायसवाल व दो अज्ञात लोग शामिल थे।
शिकायतकर्ता दिनेश कुमार पान्डेय के अनुसार उन्होंने इसकी शिकायत एक माह पूर्व तहसील में आयोजित जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिला अधिकारी डॉक्टर उज्जवल कुमार से की थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने एसडीएम व सीओ को जांच के आदेश दिए जारी किये थे। जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सीओ सौरभ वर्मा ने प्रकरण की जांच करके रिपोर्ट एसडीएम आकाश सिंह को सौंपा।जिसमें डीएम से की गयी शिकायतों में सीओ ने सत्यता पायी। इसके उपरान्त सीओ के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने राजेश कुमार उर्फ राजेश, जय प्रकाश शर्मा,अमन गिरि सहित सात नामजद व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज किया है। कोतवाल चितवन कुमार ने बताया कि सीओ के निर्देश पर एफ आई आर दर्ज किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ