Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

तरबगंज के सब रजिस्ट्रार सहित चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज



रमेश कुमार मिश्रा 

गोण्डा:तरबगंज के सब रजिस्ट्रार सहित चार लोगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर हुआ है।

मनकापुर पुलिस में दर्ज कराए गए मुकदमे में मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के मछली गाँव नानकार निवासिनी सुन्दर पती पत्नी स्व छोटेलाल ने आरोप लगाया है कि उसका पति छोटेलाल रोजी रोजगार के सिलसिले में बाहर लुधियाना में नौकरी करते था, वर्ष 2012 के 4 फरवरी को लुधियाना में ही मौत हो गयी थी , मृतक के कोई सन्तान नहीं था।मृतक छोटेलाल पुत्र राम अधार की जमीन गाटा संख्या 469मि. रकबा 0.6600 को  हड़पने की नियत से फर्जी एवं अवैधानिक तरीके से गांव निवासीगण रामचन्दर पुत्र काशीराम, किशोरी लाल पुत्र भीखी, रामकुमार पुत्र रामपाल ने छोटेलाल की चल अचल सम्पत्ति कूटरचित व मिथ्या कथनों के आधार पर छोटे लाल का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर सब रजिस्ट्रार कार्यालय तरबगंज में वर्ष 2013 के 9 मई को फर्जी वसीयत करवा लिये है जिसमें प्रभारी सब रजिस्ट्रार तरबगंज  सौरभ सिंह की मिली भगत है । 

आरोप है कि उक्त जमीन मनकापुर तहसील में पति के मृत्यु के उपरांत खतौनी में वर्ष 2012 के दो जून को वारासत हो गया था। लेकिन विपक्षी राम चन्दर पुत्र काशीराम द्वारा फर्जी वसीयत नामा के आधार पर  दाखिल खारिज भी करवा कर सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया से  बंधक करवाते हुए 2 लाख 77 हजार रुपए ऋण ले लिया।

मामले में पीड़िता के शिकायती पत्र पर मनकापुर पुलिस ने सब रजिस्ट्रार सहित चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

प्रभारी निरीक्षक चितवन कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे