उमेश तिवारी
महराजगंज : नगर निकाय चुनाव की कार्यवाही अप्रैल से शुरू हो सकती है। वहीं ऐसे लोग जो अब तक मतदाता नहीं बन सके हैं, उनको मतदाता बनने का फिर मौका दिया गया है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने मतदाता पुनरीक्षण की समय सारणी जारी कर दी है।
जिलाधिकारी ने बताया कि ऐसे लोग जिनकी उम्र एक जनवरी 2023 को 18 वर्ष पूरा हो जा रहा है, वह मतदाता बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं। ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली का प्रकाशन दस मार्च को किया जाएगा। 11 मार्च से 17 मार्च तक ड्राफ्ट के रूप प्रकाशित निर्वाचक नामावली का निरीक्षण, दावे व आपत्तियां ली जाएंगी। इस दौरान नए आवेदन भी होंगे। दावे और आपत्तियों का निस्तारण 18 मार्च से 22 मार्च तक किया जाएगा। 23 मार्च से 31 मार्च तक दावे और आपत्तियों के निस्तारण के बाद पूरक सूचियों की पांडुलिपि तैयारी व उन्हें पूरक सूची एक में शामिल किया जाएगा। अंतिम रूप से तैयार निर्वाचक नामावली का प्रकाशन एक अप्रैल को किया जाएगा। मतदाता बनने के लिए 11 मार्च से 17 मार्च तक आयोग की वेबसाइट एसईसीडाटायूपीडाटएनआईसीडाटइन पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ