राम जनक वर्मा
अलावल देवरिया गोंडा। पंडरी कृपाल ब्लाक के ग्राम सभा मलारी में दबंग लोगों द्वारा अतिक्रमण न हटाने से विद्यालय में हो रहा बाउंड्री वाल का कार्य अवरुद्ध। शिकायत के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी मौन। दबंग अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद। ग्राम सभा मलारी के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम प्रकाश वर्मा ने बताया कि ग्राम सभा में चकबंदी चल रही है चकबंदी में अधिकारी कर्मचारी की बहुत बड़ी लापरवाही है। लगभग 6 वर्ष का समय बीत रहा है अभी तक पर्चा 5 नहीं बँट पाया है। उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि कम्पोजिट विद्यालय मलारी का बाउंड्री वाल बन रहा है। जिसमे विद्यालय की जमीन पर ग्राम सभा के दबंग्ग भू-माफिया लोग बड़ी तादाद में विद्यालय के जमीन को कब्जा किए हुए हैं जिस पर स्थाई-अस्थाई कब्जा बरकरार है। इस पर स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा है अतिक्रमण बरकरार बना हुआ है। इसकी शिकायत जिलाधिकारी गोंडा, उप जिलाधिकारी गोंडा, उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से शिकायती पत्र देकर अतिक्रमण हटवाने की मांग किया है। इस प्रकरण को लेकर बार-बार शिकायत करता रहा हूँ। लेकिन कोई अधिकारी इस प्रकरण पर ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने बताया कि समाधान दिवस में जिलाधिकारी गोंडा से मुलाकात करके इस प्रकरण को लेकर शिकायत किया था। जिसको लेकर जिलाधिकारी ने एक कमेटी गठित की जिसमें क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक, क्षेत्रीय लेखपाल, लेखपाल रमेश कुमार श्रीवास्तव, लेखपाल करुणेश कुमार को अतिक्रमण हटवाने के लिए टीम गठित की लेकिन वह टीम भी अतिक्रमण नहीं हटा सकी सब के सब अधिकारी अपने कार्य में व्यस्त हैं। विद्यालय के कार्य के तरफ किसी अधिकारी का ध्यान नहीं जा रहा है। अतिक्रमण न हटाने से विद्यालय में हो रहा बाउंड्री वाल का कार्य रुका पड़ा है। ग्राम पंचायत से संबंधित ग्राम सभा में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है। विकास कार्य ठप होने के कारण ग्रामसभा के लोगो में आक्रोश है। उन्होंने बताया कि प्रशासन की तरफ से खाता होल्ड कर दिया गया है की बाउंड्रीवाल पूरी कराया जाए लेकिन भू-माफिया अवरुद्ध बने हुए हैं। पंचायत भवन में अधिकारीगण आते हैं बैठक करते हैं लेकिन बगल में कम्पोजिट विद्यालय बना है। विद्यालय की तरफ कोई भी अधिकारी ध्यान नहीं देता है। चाहे वह चकबंदी विभाग का अधिकारी हो चाहे तहसील के कर्मचारियों हो। अतिक्रमण के तरफ किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। इस प्रकरण में उच्च अधिकारियों से बार-बार शिकायत किया गया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि ग्राम सभा मलारी में जो भू-माफिया हैं। विद्यालय की जमीन पर अतिक्रमण किए हुए हैं वह अतिक्रमण हटवाया जाए। जिससे विद्यालय का हो रहा बाउंड्रीवाल का कार्य पूरा हो सके। यह जानकारी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मलारी राम प्रकाश वर्मा ने दिया।प्रधान प्रतिनिधि ने कहा की उत्तर प्रदेश योगी सरकार जहां अवैध कब्जेदारों पर बुलडोजर चला रही है। वही इस क्षेत्र में अवैध कब्जेदारो पर योगी सरकार के आदेश का कोई असर नहीं है। शिकायत के बावजूद भी कब्जेदार अवैध कब्जे पर काबिज हैं। काश यहां पर भी एक बार बाबा का बुलडोजर गरजता तो शायद अवैध कब्जेदारों पर असर पड़ता।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ