उमेश तिवारी
महराजगंज;सोनौली नगर स्थित ब्लासम प्लेवे एंड द स्कूल में आज क्लास 6 के बच्चों को क्लास 5 के बच्चों ने अध्यापकों संग मिलकर भावभीनी विदाई दी। सबसे पहले बच्चों ने कुछ कार्यक्रम प्रस्तुत कर दोस्ती का मिसाल पर प्रकाश डाला तत्पश्चात प्रबन्धक सन्नी गुप्ता ने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए शिक्षा के अहम रोल को भी बताया। उन्होंने बताया कि जीवन में बच्चे का सफल होना ही एक अध्यापक के लिए सबसे बड़ी गुरु दक्षिणा है।सभी शिक्षकों ने मिलकर बच्चों को आशीर्वाद स्वरूप भेंट भी प्रदान किया। कार्यक्रम का सफल संचालन मिस अंकिता और मिस स्वप्निल ने किया।इस अवसर पर मिस आंचल, मिस माही,मिस ममता, मिस श्वेता, मिस स्नेहा,मिस मनीषा, मिस रीतू मद्धेशिया सहित कक्षा 4, 5 और 6 के सभी बच्चे उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ