अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 1 मार्च को नीति आयोग की 3 सदस्य टीम ने स्वास्थ्य सेवाओं के हकीकत को परखा । नीति आयोग के कंसल्टेंट ऋषिता मुखर्जी, एसोसिएट वेदिका शेखर व यंग प्रोफेशनल श्रेष्ठा हाजरा ने सबसे पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हेल्थ ऐंड वेलनेस सेंटर भगवानपुर खादर जायजा लिया। यहां पर टीम को प्रभारी डॉ सत्येंद्र कुमार के साथ उनकी पूरी टीम अपनी-अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद मिली । यहां टीम ने ई-संजीवनी के माध्यम से मरीजों को मिलने वाले चिकित्सीय परामर्श तथा प्रतिदिन की ओपीडी में आने वाले शुगर और ब्लड प्रेशर रोगियों की संख्या के बारे में जानकारी ली । उन्होंने हेल्थ ऐंड वेलनेस सेंटरों पर तैनात किए गए सीएचओ द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की तथा आवश्यक दवाओं की उपलब्धता देखी । इसके अलावा टीम ने क्षय (टीबी) रोगियों के सर्वे कार्य के बारे में भी जानकारी ली तथा आशा द्वारा किए जाने वाले क्षेत्र भ्रमण, फॉलोअप और रेफर केसों के बारे में पूंछा कि वह किस तरह के मरीजों को कहां रेफर करती हैं तथा जब मरीज सीएचसी पीएचसी पर पहुंचता है, तो उसको कैसी सेवाएं दी जाती हैं । ऐसे तमाम बिंदुओं की जानकारी टीम ने स्वास्थ्य कर्मियों से ली । इसके बाद गांव का भ्रमण कर लोगों का राय जाना । यहां से निकलने के बाद टीम पचपेड़वा के हेल्थ ऐंड वेलनेस सेंटर हरिहरपुर पहुंची। सेंटर पर उपलब्ध चिकित्सीय व्यवस्थाओं और सेवाओं की जानकारी लेते हुए उन्होंने यहां के गांवों में भी स्वास्थ्य सुविधाओं की नब्ज टटोली । टीम के साथ मौजूद एसीएमओ आरसीएच डॉ बीपी सिंह ने बताया कि टीम के सदस्यों ने भ्रमण के दौरान कुपोषण व एनीमिया से निजात दिलाने के प्रयासों की हकीकत परखी । स्कूलों में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के स्वास्थ्य टीमों की भ्रमण की जांच कर गांव में गैर संचारी रोगियों की पहचान व उनके इलाज समेत अन्य स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। सेंटर की सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलने पर टीम ने सेंटर पर तैनात सीएचओ ममता यादव के काम की खूब तारीफ की और जिले के अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के लिए प्रेरणीय बताया । क्षेत्र भ्रमण के बाद सीएमओ कार्यालय में स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक करने के दौरान टीम ने कहा कि सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों तक हर हाल में पहुंचना है, इसमें स्वास्थ्य अधिकारी और कर्मचारी को किस भी तरह की लापरवाही न बरतें । संबंधित अधिकारी लोगों को योजनाओं के बारे में बताएं और उनकी समस्याओं का निराकरण भी कराएं। इस मौके पर सीएमओ डॉ सुशील कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य योजनाओं की हकीकत परखने के बाद वह इसकी पूरी रिपोर्ट केंद्र सरकार को देंगी, जिसके आधार पर योजनाएं संचालित की जाएंगी। टीम के साथ एसीएमओ आरसीएच के अलावा जपाइगो के सीनियर प्रोग्राम ऑफीसर साई भरत, प्रोग्राम ऑफिसर विकास ठाकुर व डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम ऑफिसर सुरैया खान तथा राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला समन्वयक अमरेंद्र मिश्र मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ