अशफाक आलम
गौरा चौकी गोंडा - भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत मसकनवा फार्म हाउस पर शनिवार को विधानसभा गौरा के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला महामंत्री राकेश तिवारी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बूथ को सशक्त बनाने के लिए कार्यकर्ता अभी से ही लग जाएं l 25 मार्च तक बूथ सशक्तिकरण अभियान चलाया जाएगा इसमें सभी भाजपा कार्यकर्ता बढ़ चढ़कर हिस्सा लें l क्षेत्रीय विधायक प्रभात कुमार वर्मा ने अपने संबोधन में बताया कि हर बूथ पर कम से कम 11 कार्यकर्ता व पेज प्रमुख बनाने होंगे l उन्होंने आगे कहा कि 25 मार्च तक बूथ सशक्तिकरण अभियान चलाया जाएगा और सभी बूथों पर बूथ अध्यक्ष तय करने होंगे ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद राघवेंद्र ओझा ,प्रमोद आर चंचल, दिनेश शुक्ला, जितेंद्र नाथ पांडे ,जसवंत सिंह ,सोहरथ वर्मा, शिव प्रसाद यादव, जितेंद्र नारायण सिंह ,यूपी सिंह ,श्रवण शुक्ला ,राजन पांडे ,विक्रम प्रसाद ,भूपेश मिश्रा ,राम तीरथ वर्मा, दीपक अग्रवाल, श्याम बरन पांडे, बेबी मोरिया, राम तिरथ वर्मा ,पप्पू सिंह , सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ