रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। होली के पर्व को शांति और सौहार्द से मनाने के लिए बुधवार को कोतवाली करनैलगंज में पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक में सभी धर्म और समुदाय के लोगों ने हिस्सा लेकर आपस में शांति और सौहार्द से होली मनाने की अपील की।
शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम हीरालाल ने कहा कि होली का पर्व आपसी भाईचारे का संदेश देता है। इससे लोगों को सीख लेनी चहिए। रंग-गुलाल उड़ाते समय बवाल न करें ताकि होली का पर्व सुखमय तरीके से संपन्न हो।उन्होंने होली में हुड़दंग न करने की मौजूद लोगों से अपील की। सीओ नवीना शुक्ला ने कहा कि होली पर्व को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। जिन गांवों या मोहल्लों में होलिका दहन का स्थान चिह्नित है, वहां लोग उसी स्थान पर होलिका दहन करें। कहीं भी शराब पीकर बवाल न हो इसके लिए पुलिस नजर रख रही है। शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों की बाइक जब्त होगी। इंस्पेक्टर सुधीर कुमार सिंह ने भी पीस कमेटी में मौजूद लोगों से होली त्यौहार को शांतिपूर्ण व सौहार्द वातावरण में संपन्न कराने की अपील की। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन रामजीलाल मोदनवाल, शमीम अहमद अच्छन, प्रयागदत्त गुप्ता, उमेश मिश्रा, शिवपूजन गोस्वामी, कन्हैया लाल वर्मा, अर्चित पाण्डेय, एसएसआई कुबेर तिवारी, उपनिरीक्षक अजय सिंह, उपनिरीक्षक अरुण कुमार सहित तमाम संभरांतजन मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ