कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। शनिवार को ब्लाक परिसर मे मृतक बंदर की आत्मा की शांति के लिए भण्डारे का आयोजन किया गया। भण्डारे मे शामिल पंचायत प्रतिनिधियो के अलावा स्थानीय लोग व ब्लाक मे आये जरूरतमंद प्रसाद ग्रहण करते दिखे। इसके पहले परिसर स्थित भगवान शिव के मंदिर मे हनुमान चालीसा का भी सामूहिक पाठ हुआ। भण्डारे मे ब्लाक प्रमुख इं. अमित प्रताप सिंह पंकज, एडीओ पंचायत आद्या प्रसाद दुबे, प्रधान उधम सिंह, विद्युत मिश्र, विमलेश सिंह, बृजेश सिंह, प्रीतेन्द्र ओझा, मुरलीधर तिवारी आदि रहे। भण्डारे का संयोजन ग्राम पंचायत अधिकारी चंद्रमौलि सिंह ने किया। बतादें तेरह दिन पूर्व ब्लाक के सामने लालगंज कालाकांकर रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बंदर की मौत हो गयी थी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ