अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 21 मार्च को एमएलके पीजी कॉलेज के शिक्षा शास्त्र विभाग द्वारा आयोजित सर्वोत्तम छात्र-छात्रा समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पाण्डेय ने दीप प्रज्वलित एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। छात्रा सुषमा व आरती ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की। प्राचार्य प्रो0 पाण्डेय ने सर्वोत्तम छात्र का पुरस्कार एम ए द्वितीय वर्ष के दुर्गेश सिंह व एम ए प्रथम वर्ष द्वितीय सेमेस्टर की सुषमा चौरसिया को स्मृति चिन्ह प्रदानकर सम्मानित किया। विजयी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए विभाग के इस कदम की सराहना की। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी लक्ष्य संकल्पता के साथ आगे बढ़ाया जाए तो सफलता अवश्य प्राप्त होती है। विभागाध्यक्ष डॉ दिनेश कुमार मौर्य ने सभी का स्वागत करते हुए छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई दी। विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर लेफ्टिनेंट (डॉ) देवेन्द्र कुमार चौहान ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सर्वोत्तम छात्र/छात्रा पुरस्कार प्रदान करने के उद्देश्य से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि यह पुरस्कार सर्वाधिक अंक,कक्षा में उपस्थिति व कार्य के प्रति समर्पण को ध्यान में रखकर प्रदान किया गया है। कार्यक्रम का सफल संचालन सीमा श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विभागीय शिक्षक श्रीनारायण सिंह व आनंद त्रिपाठी सहित सभी का सराहनीय योगदान रहा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ