वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ अटेवा पेंशन बचाओ मंच प्रतापगढ़ की कम्पनी गार्डेन में एक महत्वपूर्ण बैठक की गयी।बैठक की अध्यक्षता सी.पी.राव जिलाध्यक्ष तथा संचालन उमेश मिश्र जिला महामंत्री ने किया।जिला संरक्षक डा.विनोद त्रिपाठी ने कहा कि नेशनल मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन स्कीम(NMOPS)अटेवा उत्तर प्रदेश के आह्वान पर 16 अप्रैल 2023 को सम्पूर्ण भारत के सभी जनपद मुख्यालय पर पेंशन संवैधानिक मार्च निकला जाएगा।विनय प्रताप सिंह जिला सहसंयोजक ने कहा कि प्रतापगढ़ मे पेंशन संवैधानिक मार्च को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी ब्लाकों को लक्ष्य निर्धारित किया जा रहा है।जिससे हजारों की संख्या मे कर्मचारियों की उपस्थिति हो सके।विज शंकर गुप्ता जिला संयुक्त मंत्री ने कहा कि अटेवा बटबृक्ष है और हम उन सभी विभागों, संगठनों का स्वागत करते है जो पेंशन आंदोलन मे अटेवा क साथ दे रहे है।करुशा शंकर यादव संयोजक पट्टी ने कहा कि सभी पदाधिकारी आज से ही जिम्मेदारी पूर्वक कार्यक्रम को सम्पन्न कराए।जमील अहमद संयोजक लक्ष्मणपुर ने बताया कि कार्यक्रम संवैधानिक और अनुशासित होगा।इसके लिए पदाधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है।विश्वदीप सिंह को जिला सोशल मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया।अध्यक्षता करते हुए सी.पी.राव ने कहा कि 16 अप्रैल की तैयारी के लिए सभी कार्यकारिणी अभी से ही तैयारी मे लग जाए।बैठक मे कृष्ण कुमार विश्वकर्मा, डा.सुशील कुमार महामंत्री पट्टी, बसंत सरोज संयोजक सदर, धनंजय सिंह सहसंयोजक लक्ष्मणपुर, डा.दिनेश वर्मा, बाल कृष्ण स्वर्णकर,बृजेश यादव, अखिलेश पाल आदि अपने अपने विचार रखे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ