कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। मेधावी को महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में प्रभावी शोध प्रस्तुत करने के लिए पीएचडी की उपाधि मिलने से नगर के लोगों में रविवार को खुशी देखी गयी। नगर के नेताजी पुरम् निवासी पूर्व आरक्षी एवं हरिहर मंदिरम् प्रबन्ध समिति के संरक्षक रामचन्द्र शुक्ल की पुत्र वधू अर्चना शुक्ला को भारतीय महिलाओं में सामाजिक राजनैतिक चेतना शोध विषय पर विद्या वारिधि सम्मान मिला है। अर्चना ने अपने शोध में प्रतापगढ़ जिले के लालगंज तहसील की महिलाओं के सशक्तिकरण पर आधारित अध्ययन को लेकर शोध पत्र प्रस्तुत किया है। शोध पत्र को लेकर डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति ने अर्चना को पीएचडी उपाधि का प्रमाण पत्र निर्गत किया है। डाॅ0 अर्चना की सफलता पर क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना, वरिष्ठ अधिवक्ता ज्ञानप्रकाश शुक्ल, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, आचार्य देवानन्द मिश्र, संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश, प्रीतेन्द्र ओझा, संजीव द्विवेदी आदि ने खुशी जतायी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ