Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

परिषदीय स्कूलों में वार्षिक परीक्षा परिणाम हुआ घोषित,बच्चों को नहीं मिले अंक पत्र



अर्धसरकारी व निजी संस्थानों में परिणाम की घोषणा के साथ वितरित किये गए अंकपत्र

बच्चों के खिले चेहरे,नए सत्र की तैयारी शुरू

आयुष मौर्या

धौरहरा-खीरी।: बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक की परीक्षा के परिणाम की घोषणा कर दी गई, लेकिन परीक्षाफल की छपाई न होने से रिपोर्ट कार्ड के अभाव में शुक्रवार को बच्चों को रिपोर्ट कार्ड वितरित नहीं हो सकें। जिसके चलते बच्चों ने परीक्षाफल पंजिका से अपना परिणाम पासिंग नम्बर जानकर काम चलाया। वही क्षेत्र के अर्ध सरकारी व निजी संस्थानों में बच्चों को जोर शोर से परीक्षा परिणाम के रिपोर्ट कार्ड वितरित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

धौराहर क्षेत्र के तीनों ब्लाकों के परिषदीय विद्यालयों में 1,19,935 बच्चों का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया। पर स्कूल पहुचने पर बच्चों को अंक पत्र न होने की वजह से उन्हें आज प्रगति कार्ड न मिल पाने की जानकारी हुई। शिक्षकों ने अंक पत्रों के बिना ही परीक्षाफल पंजिका से ही बच्चों को पासिंग नम्बर बता कर एक अप्रैल से नए शिक्षा सत्र की शुरुआत होने की जानकारी देकर समय से विद्यालय आने की बात कही गई। बताते चले कि शासन द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 31 मार्च को बच्चो को परीक्षा परिणाम के रिपोर्ट कार्ड वितरित किए जाने थे,पर अंक पत्र न मिल पाने की वजह से बच्चों में वितरण नहीं हो सका। 

धौरहरा के तीनों ब्लॉकों में बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे एक लाख से अधिक बच्चों का वार्षिक परीक्षा परिणाम की शुक्रवार को घोषणा कर दी गई। इस बाबत बीईओ रमियाबेहड़ ह्रदय शंकर लाल श्रीवास्तव ने बताया कि अंक पत्र न छपने की वजह से वितरित नहीं किए जा सके हैं, प्रयास किया जा रहा है कि जल्द ही अंक पत्र वितरित करवा दिए जाएं।

वहीं खंड शिक्षा अधिकारी धौरहरा व ईसानगर ने बताया कि हमारे ब्लॉक में बच्चों को प्रगति रिपोर्ट कार्ड वितरित किये जा रहे है,यहाँ किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है। जबकि सच्चाई यह है कि तहसील क्षेत्र के चंद स्कूलों के चंद बच्चों के सिवाय अन्य किसी भी बच्चे को परीक्षा का रिपोर्ट कॉर्ड शुक्रवार को नहीं मिल पाया जिसकी वजह से बच्चे मायूस हो गए पर अध्यापकों द्वारा उन्हेँ समझा बुझाकर आने वाले एक दो दिन में रिपोर्ट कार्ड वितरित करने का अस्वासन दिया तब जाकर बच्चों की मायूसी दूर हो सकी।

परिषदीय विद्यालयों में नामांकित 1,19,935 बच्चों का घोषित हुआ परीक्षा परिणाम

परिषदीय विद्यालयों में नामांकित समस्त बच्चो को परीक्षा परिणाम सुना दो दिया गया पर उनको अंक पत्र नहीं मिल सका। ब्लॉकबार नामांकन के बारे में ईसानगर बीईओ अखिलानंद राय ने बताया कि उनके ब्लॉक में 42965 छात्र छात्राए नामांकित है। वहीं रमियाबेहड़ के बीईओ हृदय शंकर लाल ने बताया कि उनके ब्लॉक में 42,199 बच्चों का नामांकन है,जिनमें 20,664 बालिकाएं व 21,535 बालक नामांकित है। इसके साथ साथ धौरहरा के खंड शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार पाण्डेय ने बताया कि उनके ब्लॉक में प्राथमिक व जूनियर स्कूलों में 34,771 बालक बालिकाएं नामांकित है जिनकी विधिवत परीक्षाएं करवाकर आज परिणाम बताकर एक अप्रैल से नए सत्र की शिक्षा दीक्षा शुरू करने की तैयारी कर ली गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे