पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा) क्षेत्र के दत्त नगर गाँव में शनिवार को पशु चिकित्सालय तुलसीपुर माझा के संयोजन में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु अरोग्य मेले का आयोजन किया। इस मेले में सैकड़ों पशुपालकों ने भाग लिया। मेले का शुभारंभ डॉ पी. के. वर्मा द्वारा गौ पूजन एवं पं दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया। इस दौरान पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ पूजा आर्या ने पशुपालन, रोग और निवारण संबधी विस्तृत जानकारी पशुपालकों को दी गई। पशुओं के स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर नवाबगंज पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रभात कुमार गौतम ने महत्वपूर्ण जानकारियां पशुपालकों से साझा की। उन्होंने बताया कि मेले में 423 पशुओं को कृमिनाशक दवाएं और 178 अन्य पशुओं को उपचार हेतु दवाएं वितरित की गईं। इस दौरान ग्राम प्रधान राजाराम यादव पशुधन प्रसार अधिकारी उमेश शर्मा, पैरावेट-मुकेश गुप्ता, राम सेवक, संजय यादव, शिवकरन, प्रदीप श्रीवास्तव, आशुतोष और प्रदीप प्रजापति सहित क्षेत्र के तमाम पशुपालक मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ