2 माह पहले भी एक मामले को लेकर मनकापुर पुलिस ने कथित वैज्ञानिक के विरुद्ध किया था कार्यवाही का प्रयास लेकिन अपने रसूख केबल पर बच निकला था आरोपित
पं. बागीश कुमार तिवारी
गोंडा: मनकापुर कोतवाली पुलिस के सहययोग से गैर प्रांत से दुराचार में आरोपित कथित वैज्ञानिक को पैत्रिक निवास बैरीपुर से छत्तीस गढ़ पुलिस ने गिरफ्तार करके भेजा सालाखो के पीछे।
कोतवाली मनकापुर के बैरीपुर गांव के तथाकथित वैज्ञानिक डाक्टर को दुराचार के आरोप में छत्तीस गढ़ पुलिस ने गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेजा है। कथित वैज्ञानिक सूर्यप्रकाश
जिला रायगढ थाना खरसिया की एक लडकी के साथ शादी का झांसा देते हुए कई दिनों तक लगातार उसके साथ सम्बंध स्थापित किए वापस लौटने के बाद शादी से इंकार कर दिया, और घटना की फोटो वायरल करने की धमकी भी दी। वन्ही पीड़िता के परिजनों ने बताया कि हम लोग भी जनपद गोंडा के खोड़ारे थाना क्षेत्र सके मूल निवासी हैं। तथा लडकी छत्तीसगढ़ के जनपद रायगढ़ में टीचर है। जिसको लेकर पीड़िता व पीड़िता के परिजनों ने छत्तीसगढ़ पुलिस मे एक एफ आई आर दर्ज कराई थी। बताते चलें कि आरोपित सूर्यप्रकास को अभी दो माह पूर्व बैरीपुर के एक मामले में मनकापुर पुलिस थाने लाई थी लेकिन अपने रसूख से गोंडा पुलिस को गुमराह करते हुए बच निकले थे। लेकिन गैर प्रान्त में दर्ज दर्ज एफ आई आर के सम्बन्ध में तथाकथित वैज्ञानिक आरोपी सूर्य प्रकाश
पुत्र घिसियावन निवासी ग्राम बैरीपुर रामनाथ को ले जाकर छ्त्तीसगढ पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ