पंश्याम त्रिपाठी/ बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा)।क्षेत्र के तुरकौली ग्राम सभा में आयोजित श्रीमद् देवी भागवत कथा में हरिश्चंद्र के कथा को आगे बढ़ाते हुए उनके पुत्र प्राप्ति यज्ञ एवं राम के जीवन लीला का वर्णन किया ।
कथा व्यास आचार्य भोलानाथ तिवारी ने कहा कि यज्ञ का सिर्फ धार्मिक महत्व ही नहीं है । बल्कि प्रकृतिक पर्यावरण शुद्धीकरण के साथ-साथ मानव जीवन के विकारों को भी दूर करता है । मानव जीवन के बड़े से बड़े कार्य यज्ञ से संपन्न होता है । जिसका सीधा उदाहरण मनोरमा के तट पर आयोजित पुत्रेष्ठी यज्ञ से राजा दशरथ को चार चार पुत्रों की प्राप्ति जैसे कई उदाहरण शास्त्रों में मिलते हैं । उन्होंने अपने कथा वाचन के मध्य में उपस्थित श्रोताओं को संदेश देते हुए कहा कि हमें निरंतर धर्म पथ पर अग्रसर रहना चाहिए । समाज, प्रकृत में संतुलन बना रहे इसके लिए समय-समय पर यज्ञ में आहुतियां देते रहना चाहिए । आगे उन्होंने कहा किसी भी प्रकार का पूजा-पाठ यज्ञ महोत्सव के आयोजन में समाज में विभिन्न वर्गो के लोग एकत्र होते हैं ।जिससे आपसी भाईचारा, एकता और समता का विकास होता है ।इस अवसर पर घनश्याम निषाद ,श्रीचंद शर्मा, सुनील सिंह, अशोक कुमार पूर्व प्रधान, रजनीश कमलापुरी, संदीप सहित सैकड़ों श्रोता उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ