रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत गंगा स्वच्छता पखवाड़ा एवं गंगा आरती व संकल्प कार्यक्रम करनैलगंज के सरयू घाट श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर पर आयोजित किया गया। जिसमें वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मां सरयू की आरती एवं संकल्प का कार्यक्रम हुआ। जिसमें एक सप्ताह से घाट की साफ-सफाई नदी के स्वच्छता एवं देर शाम सरयू मां की महाआरती एवं दीपदान कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में पहले मां सरयू का पूजन एवं वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ-साथ मां सरयू की भव्य आरती का कार्यक्रम हुआ। सरयू नदी के घाटों का संपूर्ण विकास कराने का संकल्प जनप्रतिनिधियों ने सरयू घाट पर लिया। जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा, विधायक अजय सिंह एवं सांसद संजीव सिंह ने एक साथ सरयू तट पर मां सरयू की महा आरती के दौरान संकल्प कार्यक्रम में सरयू नदी के कटरा घाट एवं दूसरे छोर पर मनकामेश्वर नाथ महादेव मंदिर घाट के संपूर्ण विकास का संकल्प लिया। विधायक अजय सिंह ने घोषणा करते हुए कहा कि गोंडा लखनऊ मार्ग से मंदिर तक रोड का निर्माण तथा घाट पर पीढ़ियों का निर्माण, शौचालय तथा प्रकाश व्यवस्था कराई जाएगी। इसके अलावा दूसरी तरफ घाट पर सीढ़ियां पहले से बनी हुई है वहां पूर्व में जो टीन शेड का प्रतीक्षालय बनाया गया था वह जीर्ण शीर्ण हो चुका है। उसकी मरम्मत कार्य शौचालय प्रकाश व्यवस्था कराते हुए दोनों तरफ घाटों का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि संजीव सिंह, ब्लाक प्रमुख का कटरा बाजार भवानी भीख शुक्ला, भाजपा नेता विष्णु देव सिंह, प्रभागीय वन अधिकारी पंकज शुक्ला, तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा, वन दरोगा अशोक कुमार पांडेय, रामचंद्र, रामजीलाल मोदनवाल, महंत सुनील पुरी, जिला पंचायत सदस्य विवेक सिंह, सूरज सिंह, अमित सिंघानिया, मुकेश वैश्य, अनिल गुप्ता, चंद शेखर गोस्वामी, हितेश सिंह, जोगिंदर सिंह जानी, ओपीलाल, नंद गोपाल श्रीवास्तव, श्यामू तिवारी, परवेश गुप्ता सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ