उमेश तिवारी
महराजगंज:रेवन्यू बार एसोसिएशन नौतनवा द्वारा दो दिनों से लगातार उप जिलाधिकारी नौतनवा के कार्यशैली के विरोध में धरना प्रदर्शन कर उनके कार्यों का बहिष्कार कर रहा है।
अधिवक्ताओं ने उप जिलाअधिकारी के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। अधिवक्ताओं का कहना है कि जब तक उप जिलाधिकारी नौतनवा हटाए नहीं जाते तब तक कोई भी कार्य नौतनवा तहसील में नहीं होने दिया जाएगा और कलम बंद हड़ताल रहेगी, यहां तक कि जमीनों की रजिस्ट्री भी नहीं होने दी जाएगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए रेवेन्यू बार एसोसिएशन के अध्यक्ष साधू शरण मिश्र ने कहा कि धारा 80 (1) की पत्रावलियां लंबित पड़ी हुई हैं उसको दर्ज नहीं किया जा रहा है। बिना सुविधा शुल्क लिए कोई भी कार्य तहसील में नहीं हो रहे हैं। 32/39 की पत्रावली में समय से रिपोर्ट मंगाकर उसका निस्तारण किया जाए और अनावश्यक अभिलेख न मांगा जाये।अधिकारियों के मनमानी पर रोक लगाई जाए आदि मांगों को लेकर विरोध है। जब तक अधिवक्ताओं की मांग पूरी नहीं की जाती है तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
इस संबंध में उप जिलाधिकारी दिनेश कुमार मिश्र से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि रेवेन्यू बार एसोसिएशन के लोग अनावश्यक व बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। जो बिल्कुल निराधार है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ