अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक सिंह ने 29 मार्च को पत्र जारी कर कहा है कि बलरामपुर जैसे शैक्षिक रूप से पिछड़े जनपद में विश्वविद्यालय की स्थापना होना नितांत आवश्यक है । उन्होंने स्पष्ट किया कि वर्ष 2015 में भी विश्वविद्यालय की स्थापना बलरामपुर कराए जाने की मुहिम चलाई गई थी, परंतु उस समय की सपा सरकार मे वर्चस्व रखने वाले जनप्रतिनिधियों के दखल से विश्वविद्यालय की स्थापना सिद्धार्थनगर में कराई गई ।उन्होंने कहा कि इस बार मां पाटेश्वरी के नाम से राजकीय विश्वविद्यालय की स्थापना की घोषणा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा की गई है जिसे बलरामपुर में निर्माण कराए जाने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बलरामपुर की जनता के आंदोलन में पूरी तरह से भागीदारी निभाएगा । उन्होंने सरकार से मांग किया कि विश्वविद्यालय की स्थापना बलरामपुर में ही कराया जाए क्योंकि पूरे देश के सापेक्ष बलरामपुर में स्नातक कक्षाओं में प्रवेश लेने वाले छात्रों की संख्या सबसे कम है ।बलरामपुर को सच रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए विश्वविद्यालय की स्थापना मां पाटेश्वरी के धाम के आसपास ही किया जाए ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ