पंश्याम त्रिपाठी /आशू तिवारी
गोण्डा:नवाबगंज थाना क्षेत्र के काजीपुर निरिया गाँव में मनबढ दबंगों ने पुश्तैनी जमीन पर अवैध कब्जा करने के लिए जमकर उपद्रव किया इस दौरान उपद्रवियों ने 04 महिलाओं सहित कुल 07 लोगों को पीट कर लहुलुहान कर दिया।इस मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है । मौके पर पंहुची डायल 112 पुलिस ने एम्बुलेंस के द्वारा घायलों को नवाबगंज सीएचसी पंहुचाया गया।
पीड़ित पक्ष के दिनेश सिंह ने 08 लोगों को नामजद और लगभग 08 अज्ञात लोगों के विरूद्ध नवाबगंज थाने में तहरीर दी है। पीड़ित दिनेश सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह ने तहरीर में बताया कि बुधवार को दिन में लगभग 3:30 बजे मेरी पुश्तैनी कब्जे की भूमि एवं सम्पत्ति पर कब्जा करने की नीयत से दबंग और मनबढ विपक्षी धर्मेंद्र सिंह उर्फ सिक्कू, विक्कू सिंह पुत्रगण रणजीत सिंह, लव्ली सिंह एवं कुसुम सिंह पुत्री रणजीत सिंह, रणजीत सिंह पुत्र राम सुंदर सिंह, प्रियंका सिंह पत्नी धर्मेंद्र सिंह लगभग 08 अज्ञात लोगों के साथ पुश्तैनी सम्पत्ति कब्ज़ा करने लगे। जब पीड़ित ने विरोध किया तो सभी लोग मिलकर अभद्रता करते हुए लाठी-डंडे, सरिया, ईंट आदि से मारने-पीटने लगे। शोरगुल सुनकर बीच-बचाव करने आये मेरे पुत्र अमन सिंह, पुत्री आंचल सिंह, पत्नी नंदनी, माता सुमित्रा, क्षमा सिंह पत्नी विजय श्याम सिंह और विजय श्याम सिंह पुत्र मुंदर सिंह को भी दबंग विपक्षीगणों ने मारा-पीटा ।पीड़ित का आरोप है जब वह अपने परिजनों के साथ जान बचाने के लिए घर के अंदर भागा तब विपक्षियों ने घर में घुस कर मारा-पीटा और कीमती सामान तोड़ दिया साथ ही जान से मारने की धमकी देकर चले गए।पीड़ित ने बताया कि विपक्षीगण हमारे घर की तरफ सीसीटीवी कैमरा लगा रखे हैं जिससे हमारी निजता भी भंग हो रही है मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है इस विडियो में युवकों द्वारा किस तरह लाठी डंडों से लोगों महिलाओं की जमकर पिटाई की जा रही है साफ दिखाई दे रहा है घटना के दिन आरोपी लोग भी थाने परिसर व आसपास घुम रहे थे जो कि चर्चा का विषय बना हुआ है।घटना बाबत प्रभारी निरीक्षक करूणाकर पांडे ने बताया कि पीडित की तहरीर के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ