रजनीश /ज्ञान प्रकाश करनैलगंज(गोंडा)। नगर पालिका परिषद करनैलगंज में संचारी रोग नियंत्रण के लिए पालिका सभागार में एक बैठक हुई। यूनिसेफ के कोडिनेटर धीरेंद्र कुमार पांडेय, नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी प्रियंका मिश्रा व रोग नियंत्रण के नामित सदस्य मुकेश कुमार वैश्य, बृजेश शर्मा, अनिल गुप्ता, राम तेज, नगर पालिका के कर्मचारियों, सफाई नायक रवि कुमार, कैलाश, श्याम किशोर, एवम सैकड़ो कर्मचारी मौजूद रहे। धीरेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि नगर में साफ सफाई, फागिग,एवं नालियों की निरंतर सफाई, जल भराव न हो तथा खराब इंडिया मार्का नल में पानी रसायनिक हो उस नल में लाल निशान लगाया जाय। नगर के हैंडपंपों का पानी पीने योग्य नहीं हैं नगर में कूड़ा गाड़ी आती हैं उस में कूड़ा डाला जाय। सड़क पर कूड़ा न फेंके, प्रत्येक वार्ड में कूड़ा एकत्र करने के लिए कूड़ा गाड़ी चल रही है बैठक में नगर पालिका परिषद के महेश कुमार, सतीश दीक्षित, फारूक, मुरारी, राज कुमार आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ