कुलदीप तिवारी
लालगंज प्रतापगढ़: तहसील में संयुक्त अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर शनिवार शाम चुनाव समिति के एक प्रतिनिधि मंण्डल ने डीएम एस पी से मुलाकात की। डीएम डाँ नितिन बंसल व एसपी सतपाल अंतिल को अलग् अलग सौंपे पत्र में समिति ने चुनाव के दिन शांति ब्यबस्था के बाबत प्रशासनिक सहयोग का अनुरोध किया। समिति के अध्यक्ष राम मोहन सिंह व प्रवक्ता ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने डीएम व एस पी को बताया कि पाँच सौ तीन वकीलों के मतदान में चुनाव के दिन तहसील में प्रत्यासियों के समर्थकों का भी भारी जमावड़ा होगा। लालगंज में दीवानी तथा तहसील के वकीलों का संयुक्त संध है। समिति ने पर्याप्त पुलिस फोर्स एहतियातन तैनाती का भी अनुरोध किया है। प्रतिनिधि मंण्डल में पूर्व अध्यक्ष विकास मिश्रा भी शामिल रहे। डीएम व एस पी ने समिति को हर संभव प्रशासनिक सहयोग का भरोषा दिलाया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ