राम जनक वर्मा
अलावल देवरिया गोंडा। कोतवाली देहात क्षेत्र में गोण्डा-उतरौला मार्ग पर शनिवार को रात में ट्रैक्टर-ट्राली से दो हादसे हुए। पहले हादसे में घायल पीआरडी जवान की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि दूसरे हादसे में कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। रविवार को युवा कल्याण विभाग की ओर से क्षेत्रीय कल्याण अधिकारी व पीआरडी जवानों ने परिजनों को ढांढ़स बंधाया और सहायता प्रदान की। थाना धानेपुर क्षेत्र के कर्मडीह के पंडित मुखिया के पीआरडी जवान मायाराम (50 ) गोंडा में रविवार को ड्यूटी करने गए थे। ड्यूटी से घर लौटते समय गोंडा-उतरौला मार्ग पर बिसवां गणेश के पास एक ट्रैक्टर-ट्राली ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल पीआरडी जवान को स्थानीय लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो हो गई। इसकी खबर मिलते ही गांव के लोग गमजदा हो गए। रविवार सुबह क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी आयुष्मान यादव व पीआरडी के जवानों ने घर पहुंच कर उनके परिजनों को ढांढ़स बंधाया और श्रद्धांजलि दी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ